Rajasthan: शराब ठेके पर BAP MLA उमेश मीणा ने ताला जड़कर गेट पर वेल्डिंग करवाई...और अधिकारी पहुंचते ही खुलवाया
डूंगरपुर जिले की आसपुर विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी के विधायक उमेश मीणा ने फूटीतलाई गांव में शराब की सरकारी दुकान पर ताला जड़ दिया और वेल्डिंग तक कर दी। विधायक ने दुकान के समीप ही बालिका छात्रावास होने के कारण यहां दुकान खोलने का विरोध जताया। हालांकि, आबकारी विभाग ने दुकान दोबारा खुलवाते हुए तर्क दिया कि यहां तीन साल से दुकान चल रही है। विधायक उमेश मीणा अपने समर्थकों के साथ इस दुकान पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शराब ठेके पर आए दिन शराबी हंगामा करते हैं। विधायक ने अपने इंस्टाग्राम आईडी पर शराब की दुकान पर तालाबंदी को लेकर तीनफोटो और दोवीडियो पोस्ट कर लिखा कि फ़लोज, रघुनाथपुरा और हथाई ग्राम पंचायत के पास सरकार की ओर से स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंचों और ग्रामीणों की अनुमति के बिना फलोज बालिका छात्रावास के पास मुख्य सड़क पर आबकारी विभाग ने अवैध रूप से शराब का ठेका खोल दिया है। यह भी पढ़ें:मकान की छत पर बनी टंकी में छुपाकर रखी थी सवा तीन किलो अफीम, नारकोटिक्स विभाग ने दी दबिश इसे बंद करवाने के लिए 7-8 महीनों से ग्रामीणों के जन प्रतिनिधियों द्वारा प्रशासन को ज्ञापन सौंपे, किंतु विभाग ने इस पर ध्यान नहीं दिया है।इस दौरान आदिवासी, पाटीदार और सर्व समाज के बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए। यह भी पढ़ें:'ज्योति' के चक्कर में बुझ गया 'सूरज', सुसाइड नोट में पता चला वो दो बच्चों का बाप इश्कबाज था मामले में जिला आबकारी अधिकारी भरत मीणा ने बताया कि शराब की अधिकृत दुकान पर तालाबंदी की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर वापस ताला खुलवा दिया है। शराब की दुकान नियमों के तहत वैध है। 3 साल से ये शराब की दुकान इसी जगह पर चल रही है। इसे लेकर आज तक कोई शिकायत सामने नहीं आई। दुकान नियमानुसार ही दोबारा खुलवाई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 17:40 IST
Rajasthan: शराब ठेके पर BAP MLA उमेश मीणा ने ताला जड़कर गेट पर वेल्डिंग करवाई...और अधिकारी पहुंचते ही खुलवाया #CityStates #Rajasthan #DungarpurNews #MlaUmeshMeena #FutitalaiGovernmentLiquorContract #LiquorContractLock #SubahSamachar