Rajasthan News: IPS और RAS अधिकारियों के प्रशासनिक फेरबदल, दिल्ली से लौटे IPS आदर्श को पाली एसपी लगाया
राज्य सरकार ने मंगलवार को अपने प्रशासनिक बेड़े में आंशिक फेरबदल किया है। कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर 2 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं वहीं 3 आरएएस अफसरों को एपीओ भी किया गया है। जारीआदेशानुसार दिल्ली में12वीं बटालियन आरएसी में तैनातIPS आदर्श सिद्धु को पाली एसपी के पद पर लगाया हैं। वहीं उनकी जगह पुलिस अधीक्षक मानवाधिकार के पद पर तैनात IPS अधिकारी केवल राम राव को 12वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली में कमाण्डेंट के पद पर लगाया गया हैं।आदर्श सिद्धु अक्टूबर 2023 में राजस्थान से दिल्ली आरएसी बटालियन भेजे गए थे। इससे पहले वे भीलवाड़ा एसपी के पद पर काम कर रहे थे। इसके साथ ही सरकार तीन RAS अधिकारियों को प्रशासनिक कारणों से एपीओ कर दिया गया हैं। एपीओ होने वाले अधिकारियों में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बालोतरा गुंजन सोनी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, झुंझुनूं रणजीत सिंह और उपखंड अधिकारी, परबतसर रामकुमार टाडा शामिल हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 21:15 IST
Rajasthan News: IPS और RAS अधिकारियों के प्रशासनिक फेरबदल, दिल्ली से लौटे IPS आदर्श को पाली एसपी लगाया #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanIpsTransfer #RasOfficersApo #RajasthanBureaucraticReshuffle2025 #AdarshSidhuPaliSp #KaivalyaRamRaoRacDelhi #RajasthanGovernmentOrders #IasIpsTransferListRajasthan #SeniorOfficerPostingRajasthan #SubahSamachar