Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री को लेकर खाचरियावास की टिप्पणी से भड़का राजपूत समाज, सार्वजनिक माफी की मांग की

प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी को लेकर कांग्रेस नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास की टिप्पणी को लेकर विवाद बढ़ गया है। दीया कुमारी पर कथित टिप्पणी को लेकर राजपूत समाज के सबसे बड़े संगठन राजपूत सभा ने इस संबंध में एक पत्र लिखकर अपनी कड़ी आपत्ति जता दी है। इसके साथ ही प्रतापसिंह से माफी की मांग भी की गई है। गौरतलब है कि खाचरियावास पर आरोप है कि उन्होंने दीया कुमारी को लेकर भद्दी टिप्पणी की थी। हालांकि खाचरियावास का कहना है कि उन्होंने इस टिप्पणी में किसी का नाम नहीं लिया। ये भी पढ़ें:Bikaner News:घर में सो रही महिला की हत्या, मकान में चल रही अवैध गतिविधियों से जुड़ रहा मामला दरअसल विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब पिछले दिनों ईडी के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर प्रतापसिंह खाचरियावास ने आरोप लगाया कि सरकार ने गोविंद देवजी के मंदिर को आवंटित 100 करोड़ की राशि काट दी, जबकि आईफा अवार्ड्स के लिए इतनी ही राशि खर्च की। इसी दौरान उन्होंने फिजिकल टच को लेकर भी टिप्पणी कर दी। खाचरियावास की इस टिप्पणी को लेकर अब हंगामा खड़ा हो गया है। ये भी पढ़ें:Balotra News:जलदाय विभाग ने अवैध जल चोरी करने वालों से वसूले दो लाख 78 हजार 430 रुपये, कई कनेक्शन भी काटे राजपूत सभा ने पत्र लिखकर पूर्व मंत्री के बयान की कड़ी आलोचना की है। पत्र में लिखा है कि खेद के साथ कहना पड़ रहा है कि कि आप जैसे नेता पार्टी तुष्टिकरण के लिए राजपूत समाज की मर्यादा को खराब कर रहे हैं। यह आपको बिल्कुल शोभा नहीं देता। पार्टी पॉलिटिक्स करना आपका अधिकार है लेकिन इसके साथ ही समाज की मर्यादा का ध्यान रखना प्रथम कर्तव्य है। आपके इस बयान से राजपूत समाज आहत हुआ है। नारी की अस्मिता और संस्कृति की रक्षा करना हमारे लिए सर्वोपरि है। हम आपकी अमर्यादित टिप्पणी की कड़ी निंदा करते हैं अत: आप सार्वजनिक रूप से इस वक्तव्य पर खेद प्रकट करते हुए अपने शब्दों को वापस लें। आपको बता दें कि खाचरियावास खुद राजपूत समाज से आते हैं और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के भतीजे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 19, 2025, 10:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: उपमुख्यमंत्री को लेकर खाचरियावास की टिप्पणी से भड़का राजपूत समाज, सार्वजनिक माफी की मांग की #CityStates #Jaipur #Rajasthan #DeputyCm #DeputyChiefMinister #DiyaKumari #CongressLeader #PratapSinghKhachariyawas #RajputSociety #RajputSabha #GovindDevji #FormerChiefMinister #BhaironSinghShekhawat #SubahSamachar