Rajasthan News: जाति तक पहुंची आरसीए की लड़ाई, एडहॉक कमेटी कन्वीनर बोले- जाति विशेष वर्ग हावी होना चाहता है

राजस्थान क्रिकेट में सियासत की लड़ाई जातियों के जाजम तक आ पहुंची है। एडहॉक कमेटी के कन्वीनर जयदीप बिहाणी ने कहा है कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एक जाति विशेष वर्ग हावी होना चाह रहा है। बिहाणी ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने मुझ पर तानाशाह होने के आरोप लगाए हैं, ऐसे में वे स्पष्ट करें कि मैंने किस तरह की तानाशाही की। बीते दिन कमेटी के चार सदस्यों ने कंवीनर जयदीप बिहाणी के खिलाफ प्रस्ताव पास करते हुए, उनके सभी निर्णयों को निरस्त कर दिया था। बिहाणी ने कहा कि मुझ पर धनंजय सिंह ने जो आरोप लगाए हैं, वे बेबुनियाद हैं, धनंजय सिंह और अन्य एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने मुझ पर तानाशाह होने के आरोप लगाए हैं, ऐसे में वे स्पष्ट करें कि मैंने किस तरह की तानाशाही की। गौरतलब है कि बीते दिन कमेटी के चार सदस्यों ने कंवीनर जयदीप बिहाणी के खिलाफ प्रस्ताव पास करते हुए उनके सभी निर्णयों को निरस्त कर दिया था। बता दें कि कल जयदीप बिहाणी ने पाली जिला क्रिकेट संघ की मान्यता रद्द कर दी थी और एडहॉक कमेटी के सदस्य धर्मवीर सिंह पाली जिला क्रिकेट संघ से आते हैं, इसी के बाद उन्होंने कन्वीनर बिहाणी पर गंभीर आरोप लगाए थे। वहीं बिहाणी ने धर्मवीर सिंह पर पाली में गलत तरीके से चुनाव करवाने के आरोप लगाए थे। साथ ही धर्मवीर सिंह के खिलाफ आर्थिक अनियमितता को लेकर लिखित में शिकायत मिलने की भी बात कही थी। ये भी पढ़ें:RUHS Admit Card:आरयूएचएस सीयूईटी परीक्षा के लिए जारी हुआ प्रवेश पत्र, 27 मई को होगा एग्जाम हाल में बिहाणी ने जोधपुर जिला क्रिकेट संघ को नोटिस जारी किया है बिहाणी ने कहा की जोधपुर में नियम के विरुद्ध चुनाव हुआ। उन्होंने कहा कि धनंजय सिंह खुद को जोधपुर जिला क्रिकेट संघ से अध्यक्ष बता रहे हैं, जबकि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने जोधपुर जिला क्रिकेट संघ को मान्यता नहीं दी है, क्योंकि धनंजय सिंह मौजूदा समय में नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं और उनका इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं हुआ है। ऐसे में जब तक एक जिला संघ से इस्तीफा स्वीकार नहीं होता, तब तक दूसरे जिला संघ से चुनाव नहीं लड़ा जा सकता। बिहाणी ने यह भी कहा कि मौजूदा समय में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में एक जाति वर्ग हावी होना जा रहा है और ऐसा होने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीते दिन उनकी बिना अनुमति के जो बैठक एडहॉक कमेटी के सदस्यों ने की वह मान्य नहीं है क्योंकि बैठक बुलाने का अधिकार सिर्फ कन्वीनर को है। उन्होंने यह भी कहा कि बैठक में तीन लोग ऐसे थे, जो एक जाति विशेष से आते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 23, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: जाति तक पहुंची आरसीए की लड़ाई, एडहॉक कमेटी कन्वीनर बोले- जाति विशेष वर्ग हावी होना चाहता है #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanCricketAssociation #RcaAdhocCommittee #Convener #JagdishBihani #JodhpurDistrictCricketAssociation #PaliDistrictCricketAssociation #SubahSamachar