Rajasthan News: शाम 4 बजे बजेगा युद्ध का सायरन, मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी, इन शहरों में सुनाई देगी आवाज

प्रदेश में आज शाम 4 बजे युद्ध का सायरन बजने वाला है। यह सिविल डिफेंस की सिक्युरिटी ड्रिल के लिए है, जिसके तहत प्रदेश के लोगों को यह बताया जाएगा कि हवाई हमले के समय खुद को कैसे सुरक्षित किया जा सकता है। इससे पहले बुधवार सुबह भी प्रदेश के कई स्कूलों में बच्चों को मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी गई। सीमावर्ती जिलों में फिलहाल स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। लोगों से कहा गया है कि अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। इधर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मॉक ड्रिल से जुड़े जरूरी निर्देश अधिकारियों को दिए। इस बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, गृह विभाग के एसीएस आनंद कुमार, डीजीपी यूआर साहू, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर विशाल बंसल सहित पुलिस के कई बड़े अफसर मौजूद थे। ये भी पढ़ें:HanumangarhMock Drill:पहला सायरन बजते ही बंद करनी होंगी लाइटें, रखें ब्लैकआउट ताकि न हो सके हवाई हमला इन जगहों पर होगी मॉक ड्रिल सिविल डिफेंस के लिए 2005 में नोटिफाइड 27 शहरों में आज मॉक ड्रिल रखी गई है। इसमें राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर, अलवर, बाड़मेर, भरतपुर, बीकानेर, बूंदी, गंगानगर, हनुमानगढ़, जैलसमेर, जोधपुर, उदयपुर, सीकर, नाल, सूरतगढ़, आबू रोड, नसीराबाद, भिवाड़ी, फुलेरा, नागौर, जालौर, ब्यावर, लालगढ़, सवाई माधोपुर, पाली और भीलवाड़ा में यह ड्रिल रखी गई है। जयपुर में कहां-कहां बजेगा सायरन जिला प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार जयपुर में आज दो दर्जन स्थानों पर मॉक ड्रिल का सायरन बजेगा। इसमें कलेक्ट्रेट, शास्त्री नगर, पॉवर हाउस, चांदपोल, चौगान स्टेडियम, एमआई रोड स्थित बीएसएनएल ऑफिस, दुर्गापुरा, घाटगेट स्थित सेंट्रल जेल, राजभवन, जोरावर सिंह गेट तथा एमएनआईटी, बजाज नगर शामिल हैं। प्रशासन ने अपील की है कि सायरन बजने पर तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएं और प्रशासन के निर्देशों की पालना करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan News: शाम 4 बजे बजेगा युद्ध का सायरन, मॉक ड्रिल की तैयारी पूरी, इन शहरों में सुनाई देगी आवाज #CityStates #Jaipur #Rajasthan #WarSiren #Pakistan #OperationSindoor #SecurityDrill #CivilDefence #VideoConference #ChiefSecretary #ChiefMinisterBhajanlalSharma #SubahSamachar