Ayodhya News: जेग्री मिल का राजस्थान के अफसरों ने किया निरीक्षण
पूरा बाजार। एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) के तहत अयोध्या धाम जेग्री मिल का शनिवार को राजस्थान के उच्चाधिकारियों ने निरीक्षण किया। मिल परिसर का भ्रमण कर संचालन व्यवस्था, रखरखाव एवं उत्पादन प्रक्रिया का जायजा लिया। अधिकारियों ने व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है। अयोध्या धाम जेग्री (गुड़) मिल उत्तर प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त तथा सामान्य सुविधा केंद्र (सीएफसी) के माध्यम से संचालित की जा रही है। इसे प्रदेश की उच्च स्तरीय सीएफसी में गिना जा रहा है। निरीक्षण टीम में राजस्थान सरकार के चतुर्भुज नवल आयुक्त (उद्योग), परमानंद शर्मा अतिरिक्त आयुक्त (उद्योग), शैलेंद्र शर्मा संयुक्त आयुक्त, उदयपुर तथा हरिराम शर्मा उप आयुक्त राजस्थान सरकार शामिल रहे।सहायक आयुक्त उद्योग रवि रंजन ने सीएफसी के संचालन को नजदीक से देखा। अधिकारियों ने कहा कि ओडीओपी योजना के तहत जेग्री (गुड़) उत्पादन से स्थानीय किसानों एवं उद्यमियों को आर्थिक रूप से लाभ मिल रहा है। साथ ही इस पहल से क्षेत्र की पहचान प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश स्तर पर भी स्थापित हो रही है। निरीक्षण के दौरान मिल प्रबंध समिति के डायरेक्टर अवधेश प्रताप सिंह, पूर्ण देव प्रताप सिंह, शिखर सहित मिल के कर्मचारी असलम खान एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 19:53 IST
Ayodhya News: जेग्री मिल का राजस्थान के अफसरों ने किया निरीक्षण #RajasthanOfficialsInspectedJegriMill #SubahSamachar
