Rajasthan: उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर पायलट बोले- दाल में कुछ काला है, पर्दे के पीछे जरूर कुछ हुआ है
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बुधवार को टोंक में एक जनसभा के दौरान उपराष्ट्रपति के अचानक दिए गए इस्तीफे को लेकर भाजपा और केंद्र सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति देश का दूसरा सबसे बड़ा संवैधानिक पद होता है और ऐसे पद से अचानक इस्तीफा देना सामान्य नहीं हो सकता।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 15:14 IST
Rajasthan: उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे पर पायलट बोले- दाल में कुछ काला है, पर्दे के पीछे जरूर कुछ हुआ है #CityStates #Tonk #Rajasthan #JagdeepDhankarNews #JagdeepDhankarResignation #SachinPilotQuestionBjpOnVpResignation #SachinPilotTonkRally #TonkNewsInHindi #RajasthanNewsInHindi #SubahSamachar