Rajasthan: डेढ़ साल की मासूम बच्ची को बोरी में बांधकर खाई में फेंका, राहगीर ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया
झुझुनूं की उदयपुरवाटी में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां एक डेढ़ साल की बच्ची को प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर पहाड़ियों में फेंक दिया गया। रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे राहगीर ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। जानकारी के अनुसार, सीकर जिले के सेवली सुखपुरा के रास्ते में स्थित पहाड़ी में वन विभाग की ओर से खोदी गई एक खाई में बच्ची को प्लास्टिक के कट्टे में बांधकर फेंका गया था। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे बकरी चराने वाले बुजुर्ग व्यक्ति ने लोगों को बुलाया। लोगों की सहायता से बच्ची को खाई से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया गया। बच्ची की एक आंख में भी इंफेक्शन हुआ है। डॉक्टरों के अनुसार, संभवत: आंख के इंफेक्शन के कारण ही बच्ची को इस तरह फेंका गया है। इसके अलावा बच्ची के कोई चोट के निशान भी नहीं है। प्राथमिक जांच के बाद बच्ची को सीकर के खंडेला अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं, बच्ची के परिजन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल, पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2022, 19:48 IST
Rajasthan: डेढ़ साल की मासूम बच्ची को बोरी में बांधकर खाई में फेंका, राहगीर ने बच्ची को अस्पताल पहुंचाया #CityStates #Rajasthan #राजस्थानन्यूज #झुझुनूंन्यूज #शर्मसार #बच्चीकोबोरीमेंबांधकरफेंका #उदयपुरवाटीन्यूज #क्राइमन्यूज #RajasthanNews #JhunjhunuNews #Sharmsar #GirlTiedInASackAndThrown #UdaipurwatiNews #CrimeNews #SubahSamachar