Rajasthan News: पुलिस कांस्टेबल ने किया घिनौना काम, गर्भवती महिला को बयान के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म
जयपुर के सांगानेर में पुलिसकर्मी द्वारा गर्भवती महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि पुलिस कांस्टेबल ने बयान दर्ज करने के बहाने महिला को होटल में ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस दौरान पीड़िता का तीन साल का बेटा भी वहां मौजूद था। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके पति को जेल भेजने की धमकी दी। पीड़िता के पति ने शनिवार रात को हिम्मत जुटाकर आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को डिटेन कर लिया है। एसीपी सांगानेर विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल भागाराम सांगानेर थाने में तैनात था। पीड़िता के पति ने अपनी शिकायत में बताया कि शुक्रवार रात उसका अपने पड़ोसी से झगड़ा हो गया था, जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई और समझाइश के बाद घर भेज दिया। शनिवार सुबह कांस्टेबल भागाराम बयान दर्ज करने के बहाने पीड़िता के घर पहुंचा। उस वक्त पीड़िता का पति घर पर नहीं था। कांस्टेबल ने महिला को कुछ दूरी पर बुलाया और उसे उसके तीन साल के बेटे के साथ बाइक पर बैठाकर होटल ले गया। होटल रिसेप्शन पर कांस्टेबल ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए महिला के लिए एक कमरा लिया। उसने यह कहकर कमरा लिया कि महिला की तबीयत ठीक नहीं है और उसे कपड़े बदलने हैं। इसके बाद कमरे में महिला के साथ उसके बेटे के सामने दुष्कर्म किया। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसके पति को जेल भेजने की धमकी दी और उसका मुंह कपड़े से बंद कर दिया। घटना के बाद पीड़िता एफआईआर दर्ज कराना चाहती थी, लेकिन बदनामी के डर से उसका पति इसके लिए तैयार नहीं था। हालांकि शनिवार रात को उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को डिटेन कर लिया और जांच शुरू कर दी है। विपक्ष ने सरकार को घेरा घटना के बाद विपक्ष ने राज्य सरकार को घेरा है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि महिला दिवस पर सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अपने विधानसभा क्षेत्र में गर्भवती महिला से पुलिस कांस्टेबल द्वारा दुष्कर्म की घटना ने प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। अगर रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे, तो प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित होगी वहीं गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि सांगानेर की घटना बेहद निंदनीय है। दोषी को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा और कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। हमारी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। कानून अपना काम कर रहा है और दोषी को सजा जरूर मिलेगी। पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना से जुड़े सभी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और पीड़िता के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 10, 2025, 13:21 IST
Rajasthan News: पुलिस कांस्टेबल ने किया घिनौना काम, गर्भवती महिला को बयान के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म #CityStates #Jaipur #Rajasthan #PoliceConstable #PregnantWoman #LeaderOfOpposition #SeriousAllegations #MinisterOfStateForHome #TikaramJulie #JawaharSinghBedham #RajasthanGovernment #Sanganer #AcpSanganer #SubahSamachar