Anta Upchunav Result Live: अंता उपचुनाव 10 हजार वोटों से भाजपा पीछे; कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया आगे
बारां जिले के अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजों के लिए मतगणना चल रही है। दसवेंदौर की मतगणना में कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर पर निर्दलीय नरेश मीणा हैं। भाजपा तीसरे नंबर पर चल रही है। मतगणना का 10वांराउंड कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया- 37,158 निर्दलीय- नरेश मीणा- 29,964 भाजपा -मोरपाल सुमन- 26,932 मतगणना का 9 वांराउंड कांग्रेस-प्रमोद जैन भाया- 33,472 निर्दलीय नरेश मीणा -26,633 भाजपा-मोरपाल सुमन- 23,924 मतगणना का आठवांराउंड कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया- 29,730 भाजपा -मोरपाल सुमन- 20,716 निर्दलीय- नरेश मीणा 24,075 मतगणना का सातवांराउंड कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया - 28575 निर्दलीय- नरेश मीणा -21586 भाजपा -मोरपाल सुमन -18408 कुल 68703 मतगणना का छठा राउंड कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 23693 भाजपा -मोरपाल सुमन 15988 निर्दलीय- नरेश मीणा 18644 ईवीएम वोटिंग- पांचवा राउंड . कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 18613 भाजपा -मोरपाल सुमन 12286 निर्दलीय- नरेश मीणा 16684 ईवीएम वोटिंग- चौथा राउंड . कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 13860 भाजपा -मोरपाल सुमन 9659 निर्दलीय- नरेश मीणा 14012 ईवीएम वोटिंग- तृतीय राउंड . कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 11203 भाजपा -मोरपाल सुमन 7705 निर्दलीय- नरेश मीणा 10131 ईवीएम वोटिंग- द्वितीय राउंड कांग्रेस प्रमोद जैन भाया 7567 भाजपा मोरपाल सुमन 5266 निर्दलीय नरेश मीणा 6953 ईवीएम वोटिंग- पहला राउंड कांग्रेस -प्रमोद जैन भाया 3407 भाजपा मोरपाल सुमन3135 निर्दलीय नरेश मीणा 3161 पोस्टल बैलट में भाजपा के मोरपाल सुमन आगे रहे थे। इस सीट पर उपचुनाव में 15प्रत्याशी अपनीताल ठोंक चुके हैं, लेकिन संघर्ष त्रिकोणीय है। भाजपा से मोरपाल सुमन, कांग्रेस से प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय नरेश मीणा में सीधी टक्कर है।निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणाभी पूरे दमखम के साथमैदान में हैं। 11 नवंबर को हुई थी वोटिंग बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर उपचुनाव 2025 के लिए मंगलवार 11 नवंबर की सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था। कुल 268 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता बड़ी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचे। शाम छह बजे तक 80.32% वोट पड़े। हालांकि शाम पांच बजे तक 77.17% मतदान दर्ज किया गया था, जबकि दोपहर 3 बजे तक 64.68 प्रतिशत मतदान हो गया था। माना गया कि पिछली बार की तरह इस बार भी रिकॉर्ड वोटिंग दर्ज हुई। मतदान केंद्रों पर महिलाओं, बुजुर्गों और पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। कुल 227264 में से 183171 वोट पड़े। इस बार भी हुआ रिकॉर्ड मतदान अंता विधानसभा क्षेत्र में 2023 में 80.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। 11 बजे तक 28.74 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जबकि दोपहर तीन बजे तक यह आंकड़ा 64.68 प्रतिशत तक पहुंच गया। शाम पांच बजे तक 77.17% वोटिंग हुई और शाम छह बजे तक 80.32% मतदान हुआ। ऐसे में अंतिम आंकड़े आने के बाद अंता में इस बार भी मतदान का नया रिकॉर्ड बन गया। अब तक इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही देखने को मिला है। परंपरागतरूप से ही 2008 के चुनाव को छोड़ दें तो यहां थर्ड फ्रंट के लिए ज्यादा जगह नहीं है। 11 नवंबर को यहांं 80.32 फीसदी मतदान हुआ है,कुल 227264 में से 183171 वोट पड़े हैं। यह भी पढ़ें-Rajasthan News:राजस्थान में बढ़ी सर्दी; न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे, सुबह-शाम ठिठुरन और दिन में सुहानी धूप 2.28लाख मतदाता हैं अंता सीट पर अंता विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,28,264 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें 1,16,783 पुरुष, 1,11,477 महिलाएं और 4 अन्य मतदाता शामिल हैं। आज EVM से निकलने वाले परिणाम चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तय करेंगे। सुबह से मतगणना स्थलों पर गहमा-गहमी है। सुरक्षा के कड़े इंतजमा किए गए। भाजपा और कांग्रेस के समर्थकों की नजर इस सीट के नतीजों पर टिकी हुई है। वहीं, निर्दलीय नरेश मीणा के समर्थक भी सक्रिय हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 21:21 IST
Anta Upchunav Result Live: अंता उपचुनाव 10 हजार वोटों से भाजपा पीछे; कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया आगे #CityStates #Election #Baran #Rajasthan #AntaByelectionResult2025 #RajasthanPolitics #Bjp #Congress #SubahSamachar
