Rajasthan School Collapse Live: झालावाड़ में जर्जर स्कूल ने ले ली पांच बच्चों की जान, CM ने दिए जांच के आदेश
Rajasthan School Building collapse: झालावाड़ के पिपलोदी गांव में शुक्रवार सुबह एक सरकारी स्कूल की छत गिरने से पांच बच्चों की दबकर मौत हो गई। हादसे में 30 से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। घटना के समय स्कूल में प्रार्थना सभा चल रही थी। तभी अचानक से स्कूल की छत भरभराकर गिर गई।बताया जा रहा है कि स्कूल की छत काफी जर्जर थी और लगातार हो रही भारी बारिश के बाद छत के गिरने का अंदेशा भी बना हुआ था। सूचना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और मलबे में दबे हुए बच्चों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया। घटना के बाद स्थानीय लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे हैं। एकजुट होकर सभी मलबा हटाने में जुटे हुए हैं। स्थानीय लोग कोशिश कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी बच्चों को निकाला जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 25, 2025, 10:48 IST
Rajasthan School Collapse Live: झालावाड़ में जर्जर स्कूल ने ले ली पांच बच्चों की जान, CM ने दिए जांच के आदेश #CityStates #Rajasthan #JhalawarAccident #SchoolRoofCollapsed #PiplodiVillage #GovernmentSchoolAccident #SchoolBuildingCollapsed #SubahSamachar