Rajasthan: सीकर को संभाग समाप्त करने के विरोध में छात्र संगठन SFI ने दी आंदोलन की चेतावनी, कही ये बात

सीकर को संभाग समाप्त करने के विरोध में छात्र संगठन एसएफआई ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पुतला जलाकरविरोध प्रदर्शन किया। छात्रों नेराज्य सरकार के खिलाफनारेबाजी भी की। सीकर को संभाग रखने की मांग छात्र संगठन एसएफआई ने बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है।संभाग समाप्त होने के बाद जिले भर में विरोध के स्वर उठ रहे हैं। सीकर छात्र संगठन एसएफआई ने शनिवार कोसीकर को संभाग समाप्त करने के राज्य सरकार के फैसले काविरोध जताते हुए शहर के कल्याण सर्किल पर पुतला दहन कर विरोध जताया। छात्र संगठन एसएफआई के नेता सुभाष जाखड़ ने कहा कि बड़े संघर्ष के बाद सीकर संभाग बना था। लेकिनराज्य सरकार ने सीकर संभाग को समाप्त कर दिया। उसका छात्र संगठन एसएफआई विरोध करता है और आने वाले वक्त में छात्र संगठन राज्य भर में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगा। संभाग समाप्त होने के बाद जिले में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। विधायक राजेंद्र पारी ने बोला हमला सीकर को संभाग समाप्त किएजाने के विरोध में शहर विधायक राजेंद्र पारीक ने राज्य सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सीकर को संभाग बनाए जाने से आम जनता को खुशियां मिल रही थी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जनता के साथ किया छलावा है, जिसका जवाब जनता देगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2024, 20:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: सीकर को संभाग समाप्त करने के विरोध में छात्र संगठन SFI ने दी आंदोलन की चेतावनी, कही ये बात #CityStates #Sikar #Rajasthan #SikarDivision #SikarDivisionCancelled #SfiOrganization #BhajanlalGovernment #SubahSamachar