Kaithal News: डोडा पोस्त की आपूर्ति के मामले में राजस्थान का सप्लायर काबू
कैथल। 305 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त पोस्त सप्लाई मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी गांव भैगु जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान निवासी दिनेश को काबू किया है। 17 अक्तूबर को स्पेशल डिटेक्टिव युनिट के सदस्य मुकेश कुमार की टीम ने सूचना के आधार पर पाडला रोड़ कैथल पर नाकाबंदी करके दो वोल्क्सवैगन गाड़ियों से 21 प्लास्टिक कट्टों से कुल 305 किलो 100 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। टीम ने आरोपी गांव अलीपुर राहियां जिला पटियाला पंजाब निवासी गुरजंट सिंह व इंद्र सिंह, गांव ढाबी गुजरां जिला पटियाला पंजाब निवासी नसीब सिंह तथा जग्गा सिंह को काबू किया गया था। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 06, 2025, 03:10 IST
Kaithal News: डोडा पोस्त की आपूर्ति के मामले में राजस्थान का सप्लायर काबू #RajasthanSupplierArrestedInPoppyHuskSupplyCase #SubahSamachar
