Rajasthan: हो सकती थी भांकरोटा जैसी त्रासदी, जयपुर में मीथेन गैस से भरा टैंकर पलटा, दिल्ली हाइवे पर गैस लीक
जयपुर-दिल्ली हाइवे पर चंदवाजी इलाके में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सेवन माता मंदिर के पास मिथेनॉल से भरा एक टैंकर पलट गया, जिससे हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। यह घटना दोपहर करीब ढाईबजे हुई। हादसे के बाद दोनों ओर का ट्रैफिक तुरंत डायवर्ट कर दिया गया है। स्थानीय निवासी मुकेश जाट के मुताबिक, ट्रक के आगे अचानक एक गाय आ गई थी। उसे बचाने के प्रयास में चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और टैंकर पलट गया। टैंकर पलटने से मिथेनॉल के रिसाव का खतरा पैदा हो गया है। दमकल और सिविल डिफेंस टीम पहुंची हादसे की सूचना मिलते ही जयपुर से दमकल की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची। साथ ही सिविल डिफेंस की टीम को भी तैनात किया गया है, जो गैस रिसाव को रोकने के प्रयासों में जुटी है। चंदवाजी के आसपास के इलाकों में सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया गया है। ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित घटना के बाद हाईवे के दोनों तरफ यातायात रोक दिया गया और ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घटना स्थल के पास न जाएं और सावधानी बरतें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 17:28 IST
Rajasthan: हो सकती थी भांकरोटा जैसी त्रासदी, जयपुर में मीथेन गैस से भरा टैंकर पलटा, दिल्ली हाइवे पर गैस लीक #CityStates #Jaipur #Rajasthan #Jaipur-delhiHighway #JaipurMethaneGasTankerAccident #MethaneGasTankerOverturned #SubahSamachar