Rajasthan Weather: बाड़मेर में लगातार बारिश, जिला कलेक्टर टीना डाबी ने की आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील
थार नगरी बाड़मेर में मानसून एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पिछले चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम को भिगो दिया है। सोमवार को भी सुबह से ही आसमान में घने बादल छाए रहे और सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। इस बीच लगातार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला कलक्टर टीना डाबी ने लोगों से सतर्क रहने और विशेष सावधानी बरतने की अपील की है। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट, घर से कम निकलें लोग जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले में नदी-नालों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। ऐसे हालात में आमजन को अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है और हर स्थिति से निपटने के लिए समुचित इंतजाम किए गए हैं। टीना डाबी ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी और सरपंचों को भी सक्रिय रखा गया है, ताकि किसी भी आकस्मिक स्थिति पर तुरंत नियंत्रण पाया जा सके। बच्चों को पानी भरे स्थानों से दूर रखने की अपील कलक्टर ने अभिभावकों से विशेष अनुरोध किया कि वे बच्चों को तालाब, नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाने से रोकें। उन्होंने कहा कि बरसात में हादसों की संभावना अधिक रहती है, ऐसे में सतर्कता ही सबसे बड़ा बचाव है। यह भी पढ़ें-Rajasthan Weather:रेगिस्तान में बारिश बनी छुट्टी की वजह, बाड़मेर कलेक्टर टीना डाबी ने जारी किए आदेश नियंत्रण कक्ष से मिल सकती है मदद टीना डाबी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में आमजन सीधे जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 एवं 222227 पर संपर्क कर सकते हैं। जलभराव या किसी भी आपदा की सूचना तुरंत जिला प्रशासन को दें, ताकि समय रहते सहायता पहुंचाई जा सके। यह भी पढ़ें-Udaipur News:तेज धारा में हार गई जिंदगी, पुलिया पार कर रहा बुजुर्ग पानी में बहा, नाकाम हुईं बचाने की कोशिशें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 15:13 IST
Rajasthan Weather: बाड़मेर में लगातार बारिश, जिला कलेक्टर टीना डाबी ने की आम लोगों से सावधानी बरतने की अपील #CityStates #Barmer #Rajasthan #SubahSamachar