Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बारिश की चेतावनी, राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में हो सकती है हल्की वर्षा
राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलाव के संकेत दे रहा है। हरियाणा और उत्तर-पूर्वी उत्तर प्रदेश के आसपास सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के कुछ हिस्सों में 19 और 20 मार्च को हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च को बीकानेर संभाग और 20 मार्च को भरतपुर व जयपुर संभाग के कुछ शहरों में बूंदाबांदी के आसार हैं। इस दौरान राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। राजधानी जयपुर में अगले एक सप्ताह के दौरान तापमान में लगभग 5 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होने का अनुमान है। ये भी पढ़ें:फिर बरसेगी आग, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव खत्मतापमान में फिर से आएगी तेजी; जानें हाल बीते 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान सिरोही में 12.1 डिग्री रहा। अन्य प्रमुख शहरों में भी तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखा गया। अजमेर में अधिकतम तापमान 31.3 और न्यूनतम 18.7 डिग्री दर्ज किया गया, भीलवाड़ा में 32 और 14.2 डिग्री, जयपुर में 30.9 और 19.4 डिग्री, पिलानी में 30.6 और 14.8 डिग्री, सीकर में 28.5 और 13.7 डिग्री, कोटा में 32.1 और 18.6 डिग्री, वहीं चित्तौड़गढ़ में अधिकतम 32.2 और न्यूनतम 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गय। प्रदेश में हवा में नमी की मात्रा 15 से 100 प्रतिशत के बीच रही। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी का असर और अधिक बढ़ सकता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 18, 2025, 07:53 IST
Rajasthan Weather: राजस्थान में फिर बारिश की चेतावनी, राजधानी जयपुर सहित कई शहरों में हो सकती है हल्की वर्षा #CityStates #Jaipur #Rajasthan #WeatherUpdate #WeatherUpdateToday #Imd #ImdAlert #RainInRajasthan #WeatherUpdateInRajasthan #RajasthanWeather #RajasthanWeatherForecast #RajasthanWeatherNews #RajasthanMausam #SubahSamachar