Rajasthan weather: राजधानी जयपुर सहित 15 जिलों में आज बारिश की चेतावनी, पांच अप्रैल से चलेगी लू; जानें हाल

राजस्थान में एक बार फिर से मौसम बदलता नजर आ रहा है। जयपुर मौसम केंद्र ने आज प्रदेश के 15 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कहीं-कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। हिमालयी क्षेत्र में 8 अप्रेल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय होता नजर आ रहा है। इसके प्रभाव से राजस्थान में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। आज इन जिलों में हो सकती है बारिश जयपुर मौसम केंद्र के पूर्वानुमानों के अनुसार आज अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक में बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव बीते 24 घंटों में प्रदेश में पारा सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा है। वहीं मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में न्यूनतमत व अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी की संभावना जता दी है। सबसे ज्यादा गर्मी का प्रभाव पश्चिमी राजस्थान में देखने को मिल रहा है। बाड़मेर सर्वाधिक गर्म इलाका रहा। बीते 24 घंटों में यहां अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 5 अप्रैल से प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों में जबरदस्त हीट वेव चल सकती हैं। इनमें जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर और बीकानेर शामिल हैं।प्रदेश में बीते 24 घंटों में तापमान की स्थिति इस प्रकार रही।सर्वाधिक तापमान बाड़मेर में 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 11 डिग्री रहा। पढ़ें:जीण माता मेले में जा रहे बत्तीसी संघ के श्रद्धालुओं पर मधुमक्खियों का हमला, 20 से अधिक लोग घायल प्रदेश के अन्य शहरों में तापमान की स्थिति इस प्रकार रही। प्रदेश के अधिकांश शहरों में हवा में आर्द्रता की मात्रा 10 से 30 प्रतिशत के बीच रही। अजमेर में अधिकतम तापमान 36.5 व न्यूनतम 18.8 डिग्री रहा। अलवर में अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री रहा। जयपुर में अधिकतम 36.9 व न्यूतनम 20.4 डिग्री रहा। पिलानी में अधिकतम 38.7 व न्यूनतम 16.5 डिग्री रहा। सीकर में अधिकतम 36.5 व न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोटा में अधिकतम 37.9 व न्यूनतम 20 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं चित्तौड़गढ़ में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री व न्यूनतम 16.4 डिग्री दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 03, 2025, 06:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan weather: राजधानी जयपुर सहित 15 जिलों में आज बारिश की चेतावनी, पांच अप्रैल से चलेगी लू; जानें हाल #CityStates #Alwar #Jaipur #Jaisalmer #Jodhpur #Kota #Rajasthan #Udaipur #Imd #ImdJaipur #SubahSamachar