Rajasthan Weather Today: राजस्थान में तापमान 10 डिग्री के पार, रविवार को अधिकतम तापमान
राजस्थान में उत्तरी तथा पश्चिमी हवाओं के मिश्रित प्रभाव से रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। रविवार को 6 शहरों को छोड़कर लगभग सभी जगह न्यूनतम तापमान 10°C या उससे ऊपर रहा। कई जिलों में धुंध के कारण दिनभर धूप कमजोर रही। मौसम केंद्र जयपुर ने अगले 4–5 दिन मौसम स्थिर रहने और तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना न होने का अनुमान जताया है।पिछले 24 घंटों में मैदानी इलाकों में सबसे कम तापमान फतेहपुर में 7.1°C रिकॉर्ड हुआ। उत्तरी हवाएं कमजोर पड़ने से यहां पिछले सप्ताह की तुलना में तापमान करीब 2 डिग्री बढ़ा है। अन्य शहरों में तापमान इस प्रकार दर्ज हुआ-सीकर 8.5°C, दौसा 9.3°C, चूरू 9.1°C, नागौर 8.9°C, जालौर 8.6°C, लूनकरणसर 7.8°C। माउंट आबू में लगातार दूसरे दिन 2°C दर्ज हुआ।अलवर, जयपुर, दौसा, बीकानेर, हनुमानगढ़, जैसलमेर और गंगानगर सहित कई शहरों में धुंध छाई रही, जिससे दिन में धूप कमजोर रही और अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 05:24 IST
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में तापमान 10 डिग्री के पार, रविवार को अधिकतम तापमान #CityStates #Rajasthan #RajasthanWeatherUpdate #WeatherToday #JaipurWeather #SriganganagarWeather #RajasthanTemperatureToday #राजस्थानमौसमअपडेट #आजकामौसम #जयपुरमौसम #श्रीगंगानगरमौसम #राजस्थानआजकातापमान #SubahSamachar
