Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का असर जारी, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

राजस्थान में ठंड का असर लगातार बना हुआ है। माउंट आबू में तापमान शून्य डिग्री तक पहुंच गया, जबकि सीकर, नागौर, फतेहपुर और दौसा सहित कई जिलों में भी पारा लुढ़कता रहा। दिन के समय हल्की धूप ने कुछ राहत जरूर दी, लेकिन सुबह और रात की ठिठुरन जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम के शुष्क रहने और उदयपुर–कोटा संभाग में न्यूनतम तापमान में 1–2 डिग्री तक बढ़ोतरी की संभावना जताई है। माउंट आबू में बुधवार को तापमान शून्य पर दर्ज हुआ, जहां रातभर पड़ी ओस बर्फ में जम गई। ठंड की तीव्रता का यह असर आसपास के पहाड़ी इलाकों में साफ दिखाई दिया। वहीं, फतेहपुर, नागौर, सीकर और दौसा में भी पारा काफी नीचे चला गया, जिससे लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर में मामूली कमी के चलते जनजीवन में थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन तापमान में कोई बड़ा बदलाव अभी तय नहीं है। पिछले 24 घंटों में माउंट आबू के बाद सीकर सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। नागौर में तापमान 5.9 डिग्री, फतेहपुर में 6.9 डिग्री और दौसा में 6.7 डिग्री रहा। जालौर में 7 डिग्री, सिरोही में 7.4 डिग्री, बारां में 7.8 डिग्री और करौली में 8.7 डिग्री दर्ज किए गए। चूरू और चित्तौड़गढ़ में पारा 8.2 डिग्री रहा। पिलानी, वनस्थली, भीलवाड़ा, उदयपुर, अजमेर और कोटा में भी हल्की गिरावट देखी गई, जबकि जयपुर का न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री रहा। दिन के अधिकतम तापमान में हालांकि मामूली वृद्धि हुई है। फतेहपुर का अधिकतम तापमान बढ़कर 31 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सीकर में 29 डिग्री, पिलानी में 29.5 डिग्री, जोधपुर में 30.4 डिग्री, फलोदी में 30 डिग्री, बीकानेर में 30.6 डिग्री, जैसलमेर में 31.5 डिग्री और बाड़मेर में 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, दक्षिण राजस्थान में पूर्वी हवाओं का प्रभाव बढ़ रहा है। इन हवाओं के कारण उदयपुर और कोटा संभाग में न्यूनतम तापमान में 1–2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है, जिससे ठंड में हल्की कमी आने की उम्मीद है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 08:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan Weather Update: राजस्थान में ठंड का असर जारी, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम #CityStates #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanNewsLive #RajasthanNewsLiveToday #RajasthanNewsToday #RajasthanNewsChannel #RajasthanNewsलाइव #RajasthanNewsChannelLive #RajasthanNewsAajKi #SubahSamachar