Rajasthan Weather Update: वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर बरकरार, सर्दी से फिलहाल राहत, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम
राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर शनिवार को भी जारी रहा। उत्तर-पश्चिमी जिलों में बादलों की हल्की आवाजाही देखी गई, खासकर जैसलमेर, बीकानेर और श्रीगंगानगर के पाकिस्तान से सटे सीमावर्ती इलाकों में आसमान आंशिक रूप से बादलों से ढका रहा। इस सिस्टम के चलते उत्तरी हवाएं कमजोर पड़ीं, जिससे सुबह और शाम की सर्दी तथा शीतलहर से लोगों को मामूली राहत मिली। दिन और रात के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। बाड़मेर में शनिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहा। वहीं नागौर, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर, जैसलमेर, जालौर और पाली में भी दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकांश शहरों में मौसम साफ रहा और दिन में तेज धूप खिली रही। हालांकि श्रीगंगानगर में शनिवार सुबह हल्की धुंध छाई रही। प्रदेश में फतेहपुर और डूंगरपुर सबसे ठंडे रहे, जहां न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी पढें-Hanumangarh News:किसानों के विरोध के बाद एथनॉल प्लांट शिफ्ट होने की संभावना, आधिकारिक पत्र आने तक आंदोलन जारी आगे कैसा रहेगा मौसम मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 22 दिसंबर तक वेस्टर्न डिस्टरबेंस का आंशिक असर बना रहेगा, जिससे कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रह सकते हैं और तापमान लगभग स्थिर रहने की संभावना है। 23 दिसंबर से सिस्टम कमजोर होने के बाद मौसम साफ होगा और तापमान में गिरावट का दौर शुरू हो सकता है। 24 दिसंबर से उत्तरी हवाएं चलने की संभावना है, जिससे तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। साथ ही उत्तरी राजस्थान के कुछ जिलों में घने कोहरे की भी आशंका जताई गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 08:25 IST
Rajasthan Weather Update: वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर बरकरार, सर्दी से फिलहाल राहत, जानिए आगे कैसा रहेगा मौसम #CityStates #Jaipur #Rajasthan #RajasthanWeather #RajasthanWeatherUpdate #WesternDisturbance #ColdWaveInRajasthan #ImdJaipurForecast #RajasthanTemperature #NorthRajasthanWeather #FogInRajasthan #WinterWeather #RajasthanWeatherNews #SubahSamachar
