Rajasthan: तेज ठंड के कारण जयपुर के स्कूलों में बढ़ा शीतकालीन अवकाश, आदेश उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
जयपुर में पड़ रही भीषण सर्दी और शीतलहर के अलर्ट को देखते हुए जयपुर जिला कलेक्टर ने पूरे जिले में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के शीतकालीन अवकाश को पांच जनवरी से बढ़ाकर सात जनवरी तक कर दिया है। कलेक्टर ने आदेश जारी कर कहा है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजस्थान, बीकानेर ने 21 जून 2022 को आदेश जारी कर 25 दिसंबर 2022 से पांच जनवरी 2023 तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर रखा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी दिनों में तापमान गिरने से सर्दी का प्रकोप बढ़ने और शीत लहर चलने की ज्यादा सम्भावना को देखते हुए जयपुर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सात जनवरी 2022 तक अवकाश घोषित किया जाता है। टीचर्स का समय और जो परीक्षाएं चल रही हैं, उनका समय पहले की तरह रहेगा, उनका समय नहीं बदला गया है। आदेश का उल्लंघन करने पर स्कूलों पर होगी कार्रवाई साथ ही जिला कलेक्टर ने आदेश दिए हैं कि इन निर्देशों का उल्लंघन करने वाले प्राइवेट या सरकारी स्कूलों के खिलाफ नियमों के मुताबिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जयपुर जिले के जोबनेर में कृषि विश्वविद्यालय में न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। खेतों और फसलों में पाला पड़ गया है। जयपुर में भी न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ है। मौसम विभाग की ओर से जयपुर में सामान्य से कम तापमान रहने का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही राजस्थान में शीतलहर और बहुत तेज शीतलहर चलने का अलर्ट भी जारी किया है। जयपुर जिले में सुबह और रात को घना कोहरा पड़ रहा है। सर्द हवाओं से घरों में भी लोगों के धूजनी छूट रही है। खुले में सर्दी से हाथ-पैर कंपकंपाने लगे हैं। मौसम विभाग ने कोल्ड-डे रहने का भी अलर्ट जारी किया है। कब खुलेंगे स्कूल सूत्रों के मुताबिक, सभी जिलों के जिला कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी लगातार मौसम विभाग की एडवाइजरी पर निगाह रखे हुए हैं। फिलहाल सात जनवरी तक कड़ाके की ठंड और शीतलहर का अलर्ट है। उसके बाद हल्की राहत मिलने की सम्भावना जताई गई है। लेकिन शीतलहर प्रदेश में अगले कुछ दिन जारी रह सकती है। इसलिए प्रशासन वेट एंड वॉच की स्थिति में है। मकर संक्रांति तक छुट्टी बढ़ाने की मांग प्राइमरी स्कूल के बच्चों के पैरेंट्स स्कूल प्रबंधन से मकर संक्रांति तक छुट्टी बढ़ाने की मांग भी उठाने लगे हैं। क्योंकि शीतलहर की चपेट में छोटे बच्चे जल्दी आ जाते हैं। मेडिकल और मौसम विभाग विशेषज्ञ भी फ्रॉस्ट बाइट से छोटे बच्चों और बुजुर्गों को बचाने की सलाह जारी कर चुके हैं। शनिवार 14 जनवरी को मकर संक्रांति है। जयपुर में मकर संक्रांति बड़े पर्व के रूप में मनाया जाता है। कलेक्टर ने मकर संक्रांति पर भी छुट्टी घोषित कर रखी है। इस दिन जयपुर में पारम्परिक रूप से पतंगबाजी और पूजा-अर्चना, दान-पुण्य और धर्म-कर्म होता है। 15 जनवरी को रविवार है। 16 जनवरी सोमवार से स्कूल खोलने की कई पैरेंट्स मांग कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2023, 12:03 IST
Rajasthan: तेज ठंड के कारण जयपुर के स्कूलों में बढ़ा शीतकालीन अवकाश, आदेश उल्लंघन पर होगी कार्रवाई #CityStates #Jaipur #Rajasthan #राजस्थानन्यूज #जयपुरन्यूज #शीतकालीनअवकाश #राजस्थानमेंसर्दी #सर्दीकेकारणस्कूलबंद #विंटरवैकेशन #RajasthanNews #JaipurNews #WinterInRajasthan #SchoolClosedDueToCold #WinterVacation #SubahSamachar