Una News: राजीव बिंदल ने मां चिंतपूर्णी मंदिर में नवाया शीश

कहा- मंदिर में अन्य धर्म की सामग्री प्रसारित होना गंभीर विषयसंवाद न्यूज एजेंसीचिंतपूर्णी (ऊना)। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने मां चिंतपूर्णी मंदिर में शीश नवाकर विधिवत पूजा-अर्चना की। मंदिर के पुजारी संदीप कालिया ने पूजा-अर्चना करवाई और माता की चुनरी भेंट की।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर की एलईडी पर अन्य धर्म की सामग्री प्रसारित होना गंभीर और निंदनीय विषय है। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। मंदिर प्रदेश सरकार के अधीन है और सरकार को ऐसे विषयों को गंभीरता से लेना चाहिए। इतना ही नहीं मात्र एक सप्ताह के भीतर ही मंदिर में किताबों की अलमारी में रखी माता की पूजा अर्चना की पुस्तकों में अन्य धर्म से संबंधित पुस्तक मिलना बहुत ही हैरान कर देने वाला है। केंद्र सरकार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चिंतपूर्णी मंदिर के विकास के लिए 56 करोड़ रुपये दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 09, 2025, 20:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: राजीव बिंदल ने मां चिंतपूर्णी मंदिर में नवाया शीश #RajeevBindalBowedHisHeadAtMaaChintapurniTemple #SubahSamachar