Rajasthan: पेपर लीक को लेकर अपनी ही सरकार पर राजेंद्र गुढ़ा ने उठाए सवाल,कहा- बिना सरकारी मिलीभगत के संभव नहीं
राजस्थान में सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा, प्रदेश में बार-बार पेपर लीक होना शर्मनाक है। हमारी सरकार पेपर लीक मामले में फेल रही है। राज्य सरकार की योजनाएं तो बहुत अच्छी हैं, लेकिन पेपर लीक सब पर भारी है। पेपर लीक मामले में यूथ वोटर्स हमारा बैंड बजा देंगे। गुढ़ा ने गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा, बिना सरकार की मिलीभगत के पेपर लीक संभव नहीं है। इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कहा, बेरोजगारों और स्टूडेंट्स के साथ गलत हो रहा है। हम फेल हो रहे हैं। मंत्री और आरपीएससी के कुछ अधिकारियों पर सांसद किरोड़ीलाल मीणा की ओर से मिलीभगत के आरोपों पर गुढ़ा ने कहा, उसकी जांच होनी चाहिए। इसमें कुछ लोग शामिल हैं, वरना यह पेपर लीक नहीं हो सकता है। इसमें सरकार का फेलियोर है। सरकार की जिम्मेदारी है। जब मीडिया ने पूछा, सरकार तो आप लोगों की है, तो गुढ़ा बोले हम भी सरकार में हैं, सबका फेलियोर है। जांच आगे की बात है, लेकिन हम एग्जाम नहीं करवा पा रहे हैं। पेपर आउट हो रहे हैं। कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं, हमारी सारी स्कीम्स को यह अकेला ये पेपर आउट प्रकरण खा जाएगा। क्या सचिन पायलट को कमान सौंपी जा रही है इस सवाल पर गुढ़ा बोले, देखो क्या होता है। सरकार और हमारी मिलीभगत और बिना प्रोटेक्शन के हम फेल थोड़े ही हो सकते हैं। कहीं न कहीं तो लीकेज है ही। सीबीआई जांच होगी या नहीं पता नहीं। लेकिन हम फेल हो गए। हम बच्चों के पेपर नहीं करवा सकते हैं, यह शर्मनाक और सोचने वाली बात है। प्रदेश के जो बच्चे कॉम्पिटीशन एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उनमें निराशा का भाव आ गया। पूरी तरह निराशा आ गई है। क्या प्रदेश कांग्रेस प्रभारी रंधावा आप लोगों की बात सुनेंगे इस सवाल पर राजेंद्र गुढ़ा बोले, रंधावा जी बढ़िया आदमी हैं। दिल से बोलते हैं। मुझे उनको सुनकर बहुत अच्छा लगा। वह बिल्कुल ही जमीन से जुड़े आदमी हैं। शायद कुछ कर पाएं। सच तो यह है कि हम एक्जाम नहीं करवा पा रहे और पेपर लीक हो रहे हैं। पेपर आउट हो रहे हैं तो हमारे लिए खतरनाक ही है। नेतृत्व परिवर्तन होगा या नहीं सवाल पर गुढ़ा बोले, ये तो जनता बता देगी। बसपा से कांग्रेस में आए हम छह विधायक कांग्रेस आलाकमान के साथ राजेंद्र सिंह गुढ़ा से जब मीडिया ने पूछा, आप गहलोत या पायलट किसके साथ हैं। तो उन्होंने कहा, हम तो आलाकमान के साथ हैं। जो बसपा से कांग्रेस में आए थे। हम छह लोगों ने कांग्रेस ज्वॉइन की है। हमने किसी व्यक्ति को ज्वॉइन नहीं किया है। हम सभी कांग्रेस हाईकमान जो फैसला करेगी, उससे सहमत हैं। प्रदेश में बार-बार जो पेपर लीक हो रहे हैं, उसमें प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है। पायलट खेमे में आ चुके राजेंद्र गुढ़ा से जब मीडिया ने पूछा, क्या सचिन पायलट सीएम बनेंगे। तो गुढ़ा बोले- मैं जहां तक समझता हूं पायलट युवा नेता हैं। राहुल गांधी ने कहा है कि पायलट असेट है। चांसेस की बात नहीं, मामला आगे तक है। क्या है पूरा मामला राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सेकेंड ग्रेड शिक्षक भर्ती ग्रुप-सी की शनिवार, 24 दिसंबर की परीक्षा का पेपर लीक मानते हुए निरस्त कर दिया है। शनिवार को सामान्य विज्ञान का पेपर था। लेकिन उदयपुर में पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद राजस्थान सरकार ने सभी परीक्षा केंद्रों पर पेपर रद्द करने का फैसला लिया। गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान जालोर से आ रही एक बस में पुलिस ने चेकिंग के दौरान कुछ कैंडिडेट्स और शिक्षक को पेपर लीक और नकल में शामिल पाया। शिक्षक कैंडिडेट्स से पेपर सॉल्व करवा रहे थे। जब इसकी जानकारी आरपीएससी को दी, तो कैंडिडेट्स के पास से मिला प्रश्न-पत्र, शनिवार को होने वाली परीक्षा के प्रश्न-पत्र से हूबहू मैच हो गया था। लोक परिवहन की बस में 44 लोग सवार थे। इनमें कई उम्मीदवार और 7 शिक्षक या एक्सपर्ट भी शामिल थे। जयपुर पुलिस ने मुख्य सरगना समेत छह लोगों को किया गिरफ्तार जयपुर पुलिस कमिश्नरेट ने परीक्षाओं ने नकल कराने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के मुख्य सरगना के यहां छापा मारकर भारी संख्या में भर्ती डिग्रियां बरामद की हैं। गिरोह के सरगना भूपेंद्र सारण की पत्नी, उसके भाई गोपाल सारण की पत्नी इंदुबाला विश्नोई और प्रेमिका सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों मे मोटाराम जाट, दिनेश कुमार खींचड़, रमेश कुमार खींचड़ गिरोह से राजस्थान समेत कई राज्यों की यूनिवर्सिटी और कॉलेजों की चार दर्जन से ज्यादा फर्जी डिग्रियां और मार्कशीट बरामद हुई हैं। मास्टर माइंड ने अलग-अलग यूनिवर्सिटी और कॉलेज की फर्जी डिग्रियां और सर्टिफिकेट को अलग-अलग जगहों पर छुपाकर रखा था। सरकार ने मामले की जांच और सख्त कार्रवाई के लिए पुलिस और एसओजी को निर्देश दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 22:44 IST
Rajasthan: पेपर लीक को लेकर अपनी ही सरकार पर राजेंद्र गुढ़ा ने उठाए सवाल,कहा- बिना सरकारी मिलीभगत के संभव नहीं #CityStates #Jaipur #Rajasthan #राजस्थानन्यूज #जयपुरन्यूज #गहलोतसरकार #मंत्रीराजेंद्रसिंहगुढ़ा #राजस्थानपेपरलीक #राजस्थानलोकसेवाआयोग #पेपरलीक #RajasthanNews #JaipurNews #GehlotGovernment #MinisterRajendraSinghGudha #RajasthanPaperLeak #RajasthanPublicServiceCommission #PaperLeak #SubahSamachar