Chamba News: रजेरा-संगेड़ मार्ग तीन महीने बाद भी बहाल नहीं

चंबा। रजेरा-संगेड़ मार्ग बहाल करने का कार्य धीमी गति से चला हुआ है। आलम यह है कि चार किलोमीटर के इस मार्ग को तीन माह बाद भी यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों का कहना है कि प्राकृतिक आपदा के दौरान ल्हासा गिरने से मार्ग बंद था। अब तक मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाया है। जिस कारण बीमारों, स्कूली बच्चों, राहगीरों और बाइक सवारों को अपने रिस्क पर आवाजाही करनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों और विधायक तक को इस समस्या के बारे में अवगत करवाया है। ग्रामीण सन्नी, पिंकू, किशोरी, जर्म सिंह, धर्म सिंह, नरेश कुमार, भिंद्र सिंह, भोज सिंह ने बताया कि विधायक से भी मिल चुके हैं। इसके बाद भी कार्य युद्धस्तर पर नहीं चल पाया है। तीन माह बाद भी क्षेत्र के दो दर्जन गांव संगेड़, ककला, थलोल, थल्ला, बडुणा, गदरोही, टिकरा समेत अन्य गांवों के बाशिंदे परेशानी उठाने को ही मजबूर हैं। उन्होंने समस्या समाधान जल्द करवाने का आग्रह किया है। उधर, सदर विधायक नीरज नैयर ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से भी उन्हें इस बारे में जानकारी प्रदान की गई है। लोक निर्माण विभाग को जल्द मार्ग बहाली करवाने के निर्देश जारी किए जाएंगे, जिससे लोगों को राहत मिल सके।वहीं, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि डंपिग दूर है इस कारण मार्ग बहाली के लिए समय लग रहा है। ठेकेदार को युद्धस्तर पर कार्य आरंभ करने को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 22:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: रजेरा-संगेड़ मार्ग तीन महीने बाद भी बहाल नहीं #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar