Mirai: सुपरस्टार रजनीकांत ने की मिराय के ट्रेलर की तारीफ, मांचू मनोज ने जताया आभार; साझा की तस्वीरें
तेजा सज्जा और मांचू मनोज की आगामी फिल्म मिराय का ट्रेलर सामने आने के बाद फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है। फिल्म लगातार चर्चाओं में भी बनी हुई है और ट्रेलर को मिली-जुली प्रतिक्रियी मिल रही है। अब सुपरस्टार रजनीकांत ने फिल्म का ट्रेलर देखा है और इसकी सराहना की है। इस बात की जानकारी फिल्म में निगेटिव किरदार निभाने वाले मांचू मनोज ने दी है। मांचू मनोज ने शेयर की तस्वीरें मांचू मनोज ने अपने इंस्टाग्राम पर रजनीकांत के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुपरस्टार रजनीकांत अपने फोन में मिराय का ट्रेलर देख रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए मांचू मनोज ने लिखा, ट्रेलर देखने और हमारी सराहना करने के लिए सुपरस्टार रजनीकांत का हार्दिक धन्यवाद। सिवाकार्तिकेयन आपकी अपार सफलता की कामना करता हूं। तमिल लोगों और मित्रों का हार्दिक आभार जिन्होंने हमारा हमेशा समर्थन किया। View this post on Instagram A post shared by Manoj Manchu (@manojkmanchu) 12 सितंबर को रिलीज होगी मिराय हाल ही में मिराय का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसमें एक्शन और एडवेंचर दोनों ही देखने को मिले थे। फिल्म में जबरदस्त वीएफएक्स के होने की उम्मीद है। फिल्म में तेजा सज्जा और मांचू मनोज के अलावा रितिका नायक, श्रिया सरन, जगपति बाबू समेत कई कलाकार नजर आ रहे हैं। कार्तिक घट्टामनेनी द्वारा निर्देशित मिराय 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होनी है। यह खबर भी पढ़ेंःMirai Trailer: एक्शन-एडवेंचर से भरपूर मिराय का ट्रेलर रिलीज, एक बार फिर दमदार अंदाज में दिखे तेजा सज्जा हनुमान के बाद तेजा सज्जा की अगली फिल्म मिराय तेजा सज्जा की हनुमान के बाद अगली फिल्म है। हनुमान बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और क्रिटिक्स ने भी फिल्म की सराहना की थी। ऐसे में हनुमान के बाद तेजा सज्जा अब मिराय लेकर आ रहे हैं, इसलिए दर्शक एक बार फिर इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं और बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 02, 2025, 12:06 IST
Mirai: सुपरस्टार रजनीकांत ने की मिराय के ट्रेलर की तारीफ, मांचू मनोज ने जताया आभार; साझा की तस्वीरें #Entertainment #SouthCinema #National #Mirai #MiraiTrailer #MiraiTrailerRelease #Rajinikanth #RajinikanthWatchTrailer #RajinikanthWathMiraiTrailer #ManchuManoj #TejaSajja #TejaSajjaNextMovie #TejaSajjaUpcomingMovieMiraiTrailerReaction #SubahSamachar