IndusInd Bank: राजीव आनंद ने इंडसइंड बैंक के सीईओ का कार्यभार संभाला, एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी

अनुभवी बैंकर राजीव आनंद ने इंडसइंड बैंक के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है। संकटग्रस्त बैंक ने सोमवार को एक एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी। आनंद, की नियुक्ति की घोषणा इस महीने की शुरुआत में की गई थी। इससे पहले वे निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक में उप प्रबंध निदेशक थे और प्रमुख वैश्विक वित्तीय संस्थानों में प्रमुख प्रबंधन पदों पर रह चुके हैं। इंडसइंड बैंक को 31 मार्च को समाप्त वर्ष में 230 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ। यह नुकसान बैंक के आंतरिक डेरिवेटिव व्यापार में वर्षों से हुए गलत लेखांकन के खुलासे के बाद दर्ज किया गया। इसके कारण अप्रैल में बैंक के तत्कालीन सीईओ सुमंत कठपालिया और उनके डिप्टी अरुण खुराना को इस्तीफा देना पड़ा था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IndusInd Bank: राजीव आनंद ने इंडसइंड बैंक के सीईओ का कार्यभार संभाला, एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी #BankingBeema #BusinessDiary #National #SubahSamachar