बेटी होने की खुशी में राजकुमार राव ने बांटी मिठाई, पैपराजी संग क्लिक करवाई फोटो; देखें वायरल वीडियो
15 नवंबर को राजकुमार राव और पत्रलेखा ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को जानकारी दी कि वह एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं। अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में राजकुमार राव ने लिखा था, आज हम बहुत खुश हैं। भगवान ने हमारे यहां एक बेटी को जन्म दिया है। राजकुमार राव की बेटी का जन्म उनकी शादी की चौथी सालगिरह पर हुआ। पूरे बॉलीवुड से उन्हें बधाई मिलीं। हाल ही में राजकुमार राव ने एक इवेंट में पैपराजी के साथ अपनी बेटी के जन्म की खुशी को साझा किया। उनको मिठाई गिफ्ट में दीं। पैपराजी को दीं मिठाई, साथ में क्लिक की फोटो राजकुमार राव ने एक इवेंट में मौजूद सभी पैपराजी को मिठाई गिफ्ट की। साथ ही कहा कि कब पड़ जाएगा तो वह और मंगा देंगे। इसके बाद उन्होंने कई पैपराजी और फैंस के साथ फोटो भी क्लिक करवाए। राजकुमार राव के इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया। View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos) ये खबर भी पढ़ें:ऋतिक रोशन से लेकर राजकुमार राव तक, इन कलाकारों ने बॉडी में किया इतना बदलाव कि पहचानना हुआ मुश्किल यूजर्स ने भी राजकुमार राव की वायरल वीडियो पर रिएक्शन दिए राजकुमार राव ने पैपराजी के साथ जिस तरह का व्यवहार किया, उससे फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स काफी खुश नजर आए। यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में राजकुमार राव को बधाई दी। साथ ही हार्ट इमोजी भी उनके लिए शेयर किए। राजकुमार राव का करियर फ्रंट पर्सनल लाइफ से हटकर राजकुमार राव के करियर फ्रंट की बात करें तो इस साल वह दो फिल्मों मालिक और टोस्टर में नजर आए। मालिक में वह एक्शन जॉनर का हिस्सा बने। इन दिनों वह अपनी बेटी की परवरिश में व्यस्त हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 04:52 IST
बेटी होने की खुशी में राजकुमार राव ने बांटी मिठाई, पैपराजी संग क्लिक करवाई फोटो; देखें वायरल वीडियो #Bollywood #Entertainment #National #RajkummarRao #PaparazziAndRajkummarRao #RajkummarRaoMovies #RajkummarRaoUpcomingMovies2026 #RajkumarRaoMoviesMalik #RajkumarPatralekhaBaby #RajkummarRaoDaughterDateOfBirth #RajkummarRaoDaughter #RajkummarRaoDaughterName #RajkummarRaoPicture #SubahSamachar
