Rajkummar Rao: शादी पर केंद्रित हैं राजकुमार राव की ये फिल्में, किसी में हंसी तो किसी में आएंगे आंसू
राजकुमार राव की फिल्म 'भूल चूक माफ' 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में शादी की झंझट को दिखाया गया है। पहले लड़की के घर वाले राजकुमार राव के साथ लड़की की शादी कराने के लिए नहीं मानते हैं। वह शर्त रखते हैं कि जब लड़का सरकारी नौकरी करने लगेगा तभी उसकी शादी होगी। इसके बाद जब कुछ ठीक होता है तो राजकुमार राव की जिंदगी में वह दिन नहीं आता है जब उनकी शादी होगी। इसके बाद वह लोगों से माफी मांगते हैं। इस खबर में हम राजकुमार राव की उन फिल्मों के बारे में बताएंगे जो शादी के आस पास घूमती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 21, 2025, 01:25 IST
Rajkummar Rao: शादी पर केंद्रित हैं राजकुमार राव की ये फिल्में, किसी में हंसी तो किसी में आएंगे आंसू #Bollywood #Entertainment #National #RajkummarRao #BhulChukMaaf #SubahSamachar