Rajnath Singh: संसद सत्र के कारण अलीगढ़ नहीं आ रहे राजनाथ, वीडियो जारी कर श्रद्धांजलि अर्पित की
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के अवसर पर 21 अगस्त को तालानगरी में आयोजित होने वाले हिंदू गौरव दिवस कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शामिल नहीं हो सकेंगे। राजनाथ सिंह ने 14 मिनट का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें कहा है कि संसद सत्र होने व अन्य व्यस्तताओं के कारण वह आयोजन में नहीं आ पा रहे हैं। डिजिटल माध्यम से ही वह श्रद्धा सुमन कल्याण सिंह को अर्पित कर रहे हैं। इस वीडियो को कल्याण सिंह के पौत्र और प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री संदीप सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में राजनाथ सिंह ने कहा कि कल्याण सिंह से उनकी पहली मुलाकात 1977 में हुई थी, जब वे पहली बार विधायक बने थे। उन्होंने कल्याण सिंह को हमेशा एक आदर्श और ईमानदार नेता के रूप में देखा। श्रद्धेय स्वर्गीय कल्याण सिंह 'बाबूजी' की चतुर्थ पुण्यतिथि एवं तृतीय 'हिन्दू गौरव दिवस' के उपलक्ष्य में माननीय रक्षा मंत्री आदरणीय श्री @rajnathsingh जी का संदेश pic.twitter.com/JfNPddterJmdash; Sandeep Singh (@thisissanjubjp) August 20, 2025 उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह ने अपने पूरे जीवन में शुचिता और पारदर्शिता की राजनीति की। राजनाथ सिंह ने जनता पार्टी सरकार के समय और राम मंदिर आंदोलन के दौरान कल्याण सिंह के योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए सत्ता छोड़ने का उनका फैसला भारतीय राजनीति में नैतिकता का एक अनुपम उदाहरण है। राजनाथ सिंह ने कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बाबूजी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है और उनके आदर्शों को अपनाकर हम भारत को एक मजबूत राष्ट्र बना सकते हैं। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि कल्याण हमेशा उनके लिए बड़े भाई साहब रहे। उनका मार्गदर्शन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 11:01 IST
Rajnath Singh: संसद सत्र के कारण अलीगढ़ नहीं आ रहे राजनाथ, वीडियो जारी कर श्रद्धांजलि अर्पित की #CityStates #Aligarh #RajNathSinghMinister #KalyanSinghDeathAnniversary #HinduGauravDiwas2025 #SubahSamachar