जम्मू कश्मीर: भारत जोड़ो यात्रा के लिए रजनी पाटिल, वेणुगोपाल जम्मू पहुंचेंगे, एलजी से होगी कार्यक्रम की चर्चा
राहुल गांधी के नेतृत्व में जनवरी के तीसरे सप्ताह में जम्मू कश्मीर पहुंच रही प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं। एआईसीसी की जम्मू कश्मीर मामलों की प्रभारी रजनी पाटिल और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल सोमवार को जम्मू पहुंचकर यात्रा की तैयारियों की जानकारी लेंगे। वे उप राज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात करके यात्रा की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ श्रीनगर में यात्रा के समापन के लिए रैली स्थल का चयन किया जाएगा। कोविड को देखते हुए केंद्र सरकार ने राहुल गांधी से यात्रा को स्थगित करने आग्रह भी किया है। पाटिल और वेणुगोपाल के दौरे को लेकर रविवार को पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारियों पर चर्चा की। यात्रा को सफल बनाने के लिए प्रदेश स्तर पर विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। यात्रा के साथ पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के राहुल गांधी के साथ पहुंचने की उम्मीद है। पाटिल और वेणुगोपाल सोमवार को उप राज्यपाल के साथ मिलकर यात्रा संबंधी सुरक्षा और अन्य मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसमें यात्रा के ब्योरे के बारे में उप राज्यपाल को अवगत कराया जाएगा। उप राज्यपाल भी अपने एक बयान में कह चुके हैं कि जम्मू कश्मीर में किसी भी राजनीतिक दल के लिए लोकतांत्रिक गतिविधियां रोकी नहीं गई हैं। कोविड की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखकर ही कोई फैसला लिया जाएगा। वहीं, यात्रा की तैयारियों से जुड़ी बैठकों में प्रदेश स्तर के कई वरिष्ठ नेताओं को नजरअंदाज करने से पार्टी के भीतर विरोध के स्वर उभर रहे हैं। पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष रमण भल्ला ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को देशभर में बेहतर समर्थन मिला है और जम्मू कश्मीर में यात्रा को सफल बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। इस यात्रा में भाजपा की जनता विरोधी नीतियों को उजागर किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 01:34 IST
जम्मू कश्मीर: भारत जोड़ो यात्रा के लिए रजनी पाटिल, वेणुगोपाल जम्मू पहुंचेंगे, एलजी से होगी कार्यक्रम की चर्चा #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #Srinagar #Rajouri #Poonch #Kathua #Udhampur #SubahSamachar