Kangra News: एयरपोर्ट के प्रवेशद्वार पर फोरलेन की अड़चन

धर्मशाला। पठानकोट-मंडी फोरलेन के राजोल-ठानपुरी पैच की स्थिति स्पष्ट न होने से गगल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण सहित प्रवेशद्वार का मॉडल अंतिम रूप नहीं ले पा रहा है। जिला प्रशासन विस्तारीकरण के कार्यों को आगे बढ़ा रहा है और मांझी खड्ड के तटीकरण समेत जरूरी तैयारियां की जा रही हैं, लेकिन जब तक फोरलेन की दिशा तय नहीं हो जाती, एयरपोर्ट का फाइनल मॉडल पेश करना संभव नहीं है।सूत्रों के अनुसार यह लगभग तय माना जा रहा है कि फोरलेन एयरपोर्ट के ऊपर की तरफ से गुजरेगा, जिससे एयरपोर्ट के मुख्य गेट को सीधे धर्मशाला से जोड़ा जा सकेगा। हालांकि स्थिति स्पष्ट न होने के कारण प्रशासन एयरपोर्ट का अंतिम नक्शा सार्वजनिक नहीं कर पा रहा। इस असमंजस का असर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की पूरी योजना पर पड़ रहा है।नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने फोरलेन राजोल से ठानपुरी तक के पैच को लेकर सरकार को तीन एलाइनमेंट विकल्प भेजे हैं। इनमें राजोल से सलांगड़ी, आईटी पार्क के निकट, इच्छी होते हुए मटौर तक सड़क ले जाकर कछियारी में मुख्य सड़क से जोड़ने का प्रस्ताव शामिल है। एनएचएआई का मानना है कि फोरलेन का रूट ऐसा होना चाहिए, जहां भवनों को कम से कम नुकसान पहुंचे। इस खंड पर स्थिति साफ होने के बाद ही एयरपोर्ट का मॉडल, रनवे विस्तार और खड्ड चैनलाइजेशन जैसे कार्य अंतिम रूप ले पाएंगे।प्रशासन और संघर्ष समिति दोनों सक्रियगगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर जिला प्रशासन जहां लगातार प्रयासरत है। वहीं एयरपोर्ट संघर्ष समिति ने भी न्यायालय का दरवाजा खटखटाया हुआ है। बावजूद इसके प्रशासन ने एयरपोर्ट मॉडल और उससे जुड़े काम आगे बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी है।राजोल से ठानपुरी तक फोरलेन का प्रपोजल एनएचएआई ने सरकार को भेजा है। सरकार से अप्रूवल मिलते ही गगल एयरपोर्ट से जुड़ी एनएच की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। -शिल्पी बेक्टा, एडीएम कांगड़ाराजोल-ठानपुरी फोरलेन के लिए तीन एलाइनमेंट सरकार को भेजी गई हैं। जब तक वहां से संतोषजनक जवाब नहीं मिलता, तब तक इस मामले में अंतिम निर्णय नहीं हो सकता। -विकास सुरजेवाला, परियोजना निदेशक, एनएचएआई

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 16:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: एयरपोर्ट के प्रवेशद्वार पर फोरलेन की अड़चन #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar