Rajouri: अज्ञात लोगों ने खटखटाया दरवाजा, वीडीसी सदस्य ने किए फायर तो भाग निकले, चलाया तलाशी अभियान

राजोरी के अंदरोल क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम करीब साढ़े 9 बजे सनसनी का माहौल पैदा हो गया। जब लोगों ने एकाएक गोली चलने की आवाजें सूनीं। आसपास के लोग तुरंत गोली चलने वाली जगह पहुंचे। विलेज डिफेन्स कमेटी के सदस्य ने बताया कि अज्ञात लोगों ने उनकेघर में दरवाजा खटखटाया और उसके फायर करने पर वे मौके से भाग निकले। इसके साथ पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी अभियान भी चलाया। जानकारी के अनुसार, उक्त निवासी वीडीसी सदस्य यशपाल सिंह अपने परिवार के साथ घर में लोहड़ी पर्व मना रहा था कि कुछ संदिग्धों ने उसके दरवाजे पर जोर जोर से दरवाजा खटखटाना करना शुरू कर दिया। वीडीसी सदस्य द्वारा बार-बार पूछे जाने पर भी बाहर से कोई नहीं बोला और उसका दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद हरकत में आते हुए वीडीसी सदस्य ने चार से पांच हवा में फायर कर दिए। उसके बाद संदिग्ध लोग मौके से भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही राजोरी से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परगवाल: ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को हथियार चलाने का दिया प्रशिक्षण पुलिस समय-समय पर अपने अथक प्रयास के से गांव वालों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के साथ-साथ कई जागरूकता कार्यक्रम चलाती रहती है। उसी के तहत परगवाल पुलिस ने सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह परिहार के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस परिसर में ग्राम सुरक्षा समिति (वीडीसी) के सदस्यों के लिए फायरिंग हथियारों के रखरखाव जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जागरूकता अभियान चलाया। उन्हें हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर करीब पचास ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्य मौजूद थे। सब इंस्पेक्टर परिहार ने बताया कि राजोरी आतंकी हमले के बाद हालात को देखते हुए वीडीसी सदस्यों को स्थानीय पुलिस और सेना के साथ मिलकर जल्द व प्रभावशाली कार्रवाई करने में सक्षम बनाने के साथ साथ उनके अंदर साहस व नौजवानों में उत्साह व प्रेरणा जागृत करना था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajouri: अज्ञात लोगों ने खटखटाया दरवाजा, वीडीसी सदस्य ने किए फायर तो भाग निकले, चलाया तलाशी अभियान #CityStates #Jammu #Rajouri #Udhampur #Poonch #Kathua #JammuAndKashmir #Srinagar #SubahSamachar