अमेरिका से निर्वासित पंजाब के युवक ने शुरू किया बिजनेस... दूर-दूर से आ रहे लोग, पोस्टर पर लिखा Deport By US

अवैध तरीके से अमेरिका गए भारतीयों को डिपोर्ट किए जाने पर देश में विवाद खड़ा हुआ है। इस पूरे मुद्दे पर विपक्ष सरकार पर आरोप लगा रहा है। वहीं यूएस से निर्वासित होकर लौटे युवाओं के आगे कई तरह की परिस्थितियां बनी हुई है। क्योंकि युवा ने 40 से 50 लाख रुपये खर्च कर चुके हैं। वहीं पंजाब के पटियाला के राजपुरा का एक युवक ने दूसरे लोगों के लिए मिसाल पेश की है। यह युवक भी हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटा है। युवक ने इन कठिन परिस्थितियों को एक नई दिशा में बदलते हुए अपने जीवन में एक नया मोड़ लाया है। इस शख्स ने राजपुरा में ही अपना कारोबार शुरू कर दिया है। जिस वजह से यह युवक सूर्खियों में आ गया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में इस शख्स को अपनी रेहड़ी पर कुलचा और बर्गर बेचते हुए देखा जा सकता है। लेकिन जो बात इसे खास बनाती है, वह है रेहड़ी के ऊपर लगा एक स्टिकर, जिस पर लिखा है डिपोर्ट बाय यूएसए। यह शख्स अमेरिका से लौटने के बाद खुद को पुनः स्थापित करने की दिशा में एक नई शुरुआत कर रहा है और इस कदम को देखकर लोग उसकी सराहना कर रहे हैं। जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरक कहानी यह वीडियो राजपुरा के एसडीएम आवास के पास का है, जहां यह शख्स अपने नए काम की शुरुआत कर चुका है। लोग इसे केवल एक व्यावसायिक प्रयास नहीं, बल्कि जीवन में आगे बढ़ने की एक प्रेरक कहानी मान रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि इस शख्स ने अमेरिका से डिपोर्ट होकर लौटने के बाद निराश होने के बजाय, अपने संघर्ष को साहस और मेहनत से बदलने का निर्णय लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 19, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अमेरिका से निर्वासित पंजाब के युवक ने शुरू किया बिजनेस... दूर-दूर से आ रहे लोग, पोस्टर पर लिखा Deport By US #CityStates #Patiala #Punjab #UsDeportation #UsDeportsIndian #RajpuraPunjab #SubahSamachar