Rajshri Deshpande: सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी की भी दमदार नायिका, लेकिन…
राजश्री देशपांडे उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो न सिर्फ पर्दे पर दमदार किरदार निभाती हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी समाज के लिए कुछ बड़ा करने की कोशिश में रहती हैं। साल 2024 की फिल्म 'सत्यशोधक' में सावित्रीबाई फुले का किरदार निभाने के लिए उन्हें प्रशंसा से लेकर पुरस्कार तक मिल चुके हैं। इस फिल्म में उन्होंने जिस संजीदगी से सावित्रीबाई की भूमिका निभाई है, वैसा ही जज्बा उनकी असल जिंदगी में भी दिखता है। Sikandar:'सिकंदर' की रिलीज से पहले इस शो में नजर आएंगे सलमान खान, इस तरह फिल्म का प्रचार करेंगे भाईजान
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 18, 2025, 07:59 IST
Rajshri Deshpande: सिर्फ पर्दे पर ही नहीं, असल जिंदगी की भी दमदार नायिका, लेकिन… #Entertainment #National #RajshriDeshpande #SubahSamachar