Kangra News: अंडर-11 बैडमिंटन की एकल प्रतियोगिता में राजवीर और निरोसा रहे विजेता

एकल और युगल मुकाबलों के विजेता राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भागसंवाद न्यूज एजेंसी धर्मशाला। जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में में आयोजित जिला स्तरीय मिनी अंडर-11 और सब जूनियर अंडर-13 बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता कि अंडर-11 लड़कों के एकल मुकाबले में राजवीर सिंह पटियाल विजेता और आदर्श उपविजेता रहे। अंडर-11 लड़कियों के एकल मुकाबले में निरोसा रावत विजेता और हजल भाटिया उपविजेता रहीं। अंडर-13 लड़कों के एकल मुकाबले में राजवीर राणा विजेता, तन्मय आर्य उपविजेता और लड़कियों के वर्ग में आराध्या विजेता और रावया धीमान उपविजेता रहीं। अंडर-11 लड़कों के युगल मुकाबले में राजवीर सिंह पटियाल एवं आदर्श विजेता और आयुष्मान पंडित एवं तरशीत उपविजेता रहे। इसी आयु वर्ग में लड़कियों के युगल मुकाबले में निरोसा रावत एवं हजल भाटिया विजेता और यशस्विनी चौधरी एवं कृषिका उपविजेता रहीं। अंडर-13 लड़कों के युगल मुकाबले में राजवीर राणा-तन्मय आर्य की जोड़ी विजेता और आरव एवं दर्श चौरसिया उपविजेता रहे। लड़कियों के युगल मुकाबले में आराध्या एवं रावया धीमान विजेता और निधि एवं रिद्धिमा की जोड़ी उपविजेता रही। प्रतियोगिता में एकल मुकाबले के पहले चार खिलाड़ियों और युगल मुकाबले के विजेता एवं उपविजेताओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया है। सभी खिलाड़ी 12 से 14 अक्तूबर तक शिमला में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला कांगड़ा का नेतृत्व करेंगे। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. आशीष गर्ग की ओर से विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इस दौरान जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारी सुनील मनोचा, विशाल मिश्रा, संदीप ढींगरा, विक्रम चौधरी, विलास हंस सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 11, 2025, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: अंडर-11 बैडमिंटन की एकल प्रतियोगिता में राजवीर और निरोसा रहे विजेता #RajveerAndNirosaWereTheWinnersInTheUnder-11BadmintonSinglesCompetition. #SubahSamachar