दीपावली: पुष्य नक्षत्र में आज बन रहा खरीदारी का राजयोग, जान लें उत्तम मुहूर्त; मिलेगा विशेष लाभ

Pushya Nakshatra 2025:दीपों के महापर्व दीपावली से पहले ही पुष्य नक्षत्र, अमृतसिद्धि, सर्वार्थ सिद्धि और सिद्धि राजयोग का महासंयोग बन रहा है। सबसे सर्वोत्तम मुहूर्त 14 और 15 अक्तूबर को बनने वाला पुष्य नक्षत्र का संयोग है। चल-अचल संपत्ति के साथ वाहन और आभूषण की खरीदारी का यह सबसे उत्तम मुहूर्त है। मंगलवार को शुरुआत होने के कारण अचल संपत्ति की खरीददारी तो बेहद लाभदायक होगी। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के पूर्व सदस्य ज्योतिषाचार्य पं. दीपक मालवीय ने बताया कि 14 अक्तूबर की शाम को 5:28 बजे पुष्य नक्षत्र की शुरूआत हो रही है जो अगले दिन 15 अक्तूबर की शाम 4:49 बजे तक रहेगा। दीपावली और धनतेरस से पहले यह खरीदारी के लिए शानदार मुहूर्त मिल रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 00:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दीपावली: पुष्य नक्षत्र में आज बन रहा खरीदारी का राजयोग, जान लें उत्तम मुहूर्त; मिलेगा विशेष लाभ #CityStates #Varanasi #PushyaNakshatra2025 #Diwali2025 #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar