धुरंधर के सेट पर कई एक्टर्स के नहीं थे मेकअप आर्टिस्ट , राकेश बेदी ने बताया धर्मेंद्र के साथ कैसा था रिश्ता

टीवी से लेकर फिल्मों तक का सफर तय करने वाले अभिनेता राकेश बेदी हाल ही में आदित्य धर की धुरंधर में नजर आए हैं। फिल्म में जमील यमाली के किरदार में उनकी काफी प्रशंसा हो रही है। अब अमर उजाला से खास बातचीत में अभिनेता ने मल्टी स्टारर फिल्म में काम करने को लेकर बात की। साथ ही उन्होंने बड़े स्टार्स के रवैये और मौजूदा वक्त में फिल्मों की कास्टिंग को लेकर भी अपनी राय रखी। आज फिल्मों का सिस्टम पूरी तरह स्टूडियो और कारपोरेट बेस्ड हो गया है। क्या आपको लगता है कि डायरेक्टर्स की क्रिएटिव फ्रीडम कम हो गई है मेरी पर्सनल सोच यह है कि जब आप किसी सब्जेक्ट के हिसाब से किसी डायरेक्टर को चुनते हैं, तो फिर उसे पूरी क्रिएटिव फ्रीडम देनी चाहिए। उसे अपने तरीके से फिल्म बनाने का मौका मिलना चाहिए। जैसे अगर आप हल्की फुल्की कॉमेडी बनाना चाहते हैं और आपने डेविड धवन को चुना है, तो उसके बाद रोज उनके सिर पर बैठने का कोई मतलब नहीं है। अगर आपको इंटेंस फिल्म बनानी है, तो आप किसी और डायरेक्टर को चुनिए। पॉलिटिकल वॉर ड्रामा बनाना है, तो प्रकाश झा जैसे डायरेक्टर को लीजिए। अगर वह अचानक कॉमेडी बनाने लगें, तो आप जरूर उनसे सवाल कर सकते हैं। यही बात एक्टर्स पर भी लागू होती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 18:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धुरंधर के सेट पर कई एक्टर्स के नहीं थे मेकअप आर्टिस्ट , राकेश बेदी ने बताया धर्मेंद्र के साथ कैसा था रिश्ता #Bollywood #Entertainment #CelebsInterviews #National #RakeshBedi #RakeshBediInterview #RakeshBediDhurandhar #RakeshBediInDhurandhar #Dharmendra #RakeshBediOnDhurandhar #SubahSamachar