Shahjahanpur News: राकेश टिकैत बोले- किसानों की जमीन छीनना चाहती है केंद्र सरकार... हमें सावधान रहना होगा
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि देश में कृषि हड़ताल की जरूरत है। सरकार किसानों की जमीन छीनना चाहती है और व्यापारी जमीन को खरीदना चाहता है। इससे सावधान रहना होगा। प्रदेश सरकार ने किसानों की बात नहीं मानी तो अगली बार सरकार नहीं बनने देंगे। राकेश टिकैत सोमवार को पुवायां के मंडी समिति परिसर में आयोजित किसान महापंचायत में जिलेभर से आए किसानों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो सरकार गन्ने का रेट नहीं बढ़ा सकती, भुगतान नहीं दिला सकती, वह सरकार किसानों की हितैषी कैसे हो सकती है। उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी कानून हर हाल में चाहिए। इसके लिए कृषि कानूनों के खिलाफ हुए आंदोलन से बड़े आंदोलन की जरूरत है। टिकैत बोले- सभी को एकजुट रहना है किसान नेता ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों ने देश में हजारों किसान संगठन खड़े करा दिए हैं, क्या देश में कोई दूसरी भाजपा बनी है यह किसान संगठनों को तोड़ने की बड़ी साजिश है, जमीन छीनने की साजिश है। सभी को एकजुट रहना है, घरेलू क्लेश का लाभ दूसरे उठाते हैं। बिहार में मंडी समिति 2006 से बंद कर दी गईं हैं। अवैध खरीद होती है। बिहार में अब किसान नहीं केवल श्रमिक तैयार होते हैं। सरकार की पॉलिसी चलती रही तो हमारे यहां भी श्रमिक ही तैयार होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 24, 2025, 17:08 IST
Shahjahanpur News: राकेश टिकैत बोले- किसानों की जमीन छीनना चाहती है केंद्र सरकार... हमें सावधान रहना होगा #CityStates #Shahjahanpur #UttarPradesh #RakeshTikait #Farmer #Kisan #SubahSamachar