Hapur News: नवीन मंडी में आज होगी भाकियू टिकैत की महापंचायत

हापुड़। भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शनिवार को हापुड़ में आयोजित महापंचायत में शामिल होंगे। हापुड़ की धरती से स्मार्ट मीटर, एमएसपी कानून, गन्ना मूल्य जैसे मुद्दों को उठाकर, प्रदेश के लिए एक मंच तैयार किया जाएगा। हापुड़ समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से हजारों किसान इसमें शामिल होंगे।भाकियू के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा और युवा जिलाध्यक्ष ज्ञानेश्वर त्यागी ने बताया कि हापुड़ में होने वाली महापंचायत से कई बड़े मुद्दे उठाए जाएंगे। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए सही नहीं हैं, इनका गांवों में हर संभव विरोध किया जाएगा। ऊर्जा निगम के अधिकारी जबरन गांवों में मीटर लगवा रहे हैं।मंच के जरिए राकेश टिकैत स्मार्ट मीटर का विरोध करेंगे। इसके साथ एमएसपी का कानून और गन्ना मूल्य में वृद्धि का मुद्दा भी उठाया जाएगा। नकद और गन्ना समिति के गोदामों पर खाद की समस्या, समितियों पर समय से डीएपी नहीं पहुंचने के मामले को भी उठाया जाएगा। महा पंचायत को लेकर पुलिस, प्रशासन भी गंभीर है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 22:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hapur News: नवीन मंडी में आज होगी भाकियू टिकैत की महापंचायत #RakesshTikaitInMahapanchayat #Hapur #WesternUttarPradesh #FarmersProtest #MahaPanchayat #SmartMeterOpposition #MspLawDemand #SugarcanePriceIssue #FertilizerShortage #DapSupplyDelay #ElectricityDepartmentAction #RuralIssues #GovernmentResponse #PublicDemonstration #AgriculturalPolicy #FarmerRights #SubahSamachar