उर्वशी रौतेला से तुलना करने पर भड़कीं राखी सावंत, बोलीं- मैं झूठ नहीं बोलती
हमेशा सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत इन दिनों अपने हालिया गाने जरूरत को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। राखी इन दिनों गाने के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस बीच एक इवेंट के दौरान राखी ने अपनी ज्वेलरी का प्रदर्शन किया और उनकी कीमत 70 करोड़ रुपए बताई। इस दौरान राखी ने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से तुलना किए जाने पर अपनी नाराजगी भी जताई। लहंगा-चोली में पहुंचीं राखी इवेंट में राखी ने लहंगा-चोली के साथ सुनहरे रंग का हेडपीस और चमकदार चांदी का हार पहना हुआ था। उन्होंने दावा किया कि हेडपीस की कीमत 50 करोड़ और हार की कीमत 20 करोड़ रुपए है। इसी दौरान राखी ने उर्वशी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं उर्वशी रौतेला की तरह झूठ नहीं बोलती हूं। View this post on Instagram A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) उर्वशी पर भड़कीं राखी इवेंट के दौरान जब राखी से पूछा गया कि क्या उनकी उर्वशी रौतेला से कोई प्रतिस्पर्धा है इस पर राखी ने जवाब दिया, आपका दिमाग घुटनों में है क्या आप मेरी तुलना ब्रिटनी स्पीयर्स, जेनिफर लोपेज, शकीरा, पेरिस हिल्टन और किम कार्दशियन से करें। आपको घिसा-पिटा बस एक ही नाम मिल जाता है। मुझे पता है कि उनका गाना आबिदी दबीदी था, लेकिन यह दबीदी दबीदी बन गई। उनकी इस टिप्पणी के तुरंत बाद उनके पास की एक लाइट बुझ गई और उन्होंने कहा, इतना मनहूस था क्या गाना यह खबर भी पढ़ेंःआपकी बहुत याद आएगी…, सतीश शाह को याद कर भावुक हुए सलमान खान; तस्वीर साझा कर दी श्रद्धांजलि रोमांटिक सॉन्ग है राखी का गीत जरूरत राखी सावंत का नया गाना जरूरत एक रोमांटिक सॉन्ग है, जिसे सैफ अली ने गाया और संगीतबद्ध किया है। आयुष ने इसके बोल लिखे हैं। इस गाने में राखी अभिनेता शाहबाज खान के साथ रोमांस करती नजर आ रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 26, 2025, 19:32 IST
उर्वशी रौतेला से तुलना करने पर भड़कीं राखी सावंत, बोलीं- मैं झूठ नहीं बोलती #Bollywood #Entertainment #National #RakhiSawant #UrvashiRautela #Shakira #KimKardashian #JenniferLopez #BritneySpears #ParisHilton #RakhiSawantNewSong #RakhiSawantSongZarurat #RakhiSawantUpcomingSong #SubahSamachar
