Rakhi Sawant: आदिल के शादी से इंकार के बाद रोईं थीं राखी, अब साझा किया रोमांटिक वीडियो, यूजर्स बोले- ड्रामा
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी दूसरी शादी को लेकर इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। जहां एक तरफ राखी सावंत का कहना है कि उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड आदिल से शादी कर ली है। वहीं दूसरी ओर आदिल का कहना थाकि उसने राखी से शादी नहीं की। जिसके बाद राखी मीडिया के सामने रोते हुए दिखाई दी थी। लेकिन हाल ही में राखी ने आदिल के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। जिसके बाद यूजर्स ने उनके इस वीडियो पर रिएक्शन दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 16, 2023, 11:30 IST
Rakhi Sawant: आदिल के शादी से इंकार के बाद रोईं थीं राखी, अब साझा किया रोमांटिक वीडियो, यूजर्स बोले- ड्रामा #Bollywood #National #RakhiSawantBreaksDown #RakhiSawantSaysItIsLoveJihad #RakhiSawantAdilKhanDurrani #RakhiSawantOnLoveJihadAngle #RakhiSawantCried #RakhiSawantMarriage #RakhiSawantFatima #RakhiSawantNikah #RakhiSawantWedding #SubahSamachar