Raksha Bandhan 2025 Live: रक्षाबंधन आज, राखी बांधने के लिए मिलेगा इतना समय, जानिए भद्रा और राहुकाल का समय

RakshaBandhan2025 Shubh Muhurat RakhiBandhanKa Muhurat AndBhadra Kaal Time:आज पूरे देशभर में भाई-बहन के स्नेह और प्यार का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। आज के दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और आरती उतारकर भाईयों की लंबी आयु, सुख-समृद्धि और उज्जवल भविष्य की कामना करती हैं। हिंदू पंचांग के अनुसार हर वर्ष श्रावण माह की पूर्णिमा तिथि पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है। बहनें रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त पर भाईयों का आरती उतारती हुए राखी बांधती हैं, भाई इसके बदले में बहनों को उपहार देते हैं और उनकी हमेशा रक्षा करने का वचन देता है। इस बार रक्षाबंधन पर करीब 100 वर्षों पर इस तरह का संयोग बना हुआ कि रक्षाबंधन के दिन ना तो भद्रा का साया रहेगा और और ना ही पंचक का। ऐसे में आइए जानते हैं आज किस शुभ मुहूर्त में राखी बांधें, साथ ही विधि, मंत्र और नियम समेत सब कुछ विस्तार से Raksha Bandhan 2025:रक्षाबंधन पर कब खत्म होगी भद्रा और कब तक रहेगा राहुकाल जानें राखी बांधने का शुभ मुहूर्त

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 09, 2025, 05:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Raksha Bandhan 2025 Live: रक्षाबंधन आज, राखी बांधने के लिए मिलेगा इतना समय, जानिए भद्रा और राहुकाल का समय #Festivals #RakshaBandhan #RakshaBandhan2025 #Rakshabandhan2025 #SubahSamachar