Chamoli News: पर्यावरणविद् मुरालीलाल की याद में पेड़ों पर बांधे रक्षासूत्र

पोखरी। प्रसिद्ध पर्यावरणविद् स्व. मुरारी लाल की स्मृति में ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने पपड़ियाणा गांव में पेड़ों पर रक्षासूत्र बांधे। उन्होंने जल और जंगलों के संरक्षण का संकल्प लिया और सभी से नदी, जल धाराओं के प्राकृतिक प्रवाह को कायम रखने का आह्वान किया। स्व. मुराली लाल के नाती व जीआईसी रडुवा के प्रधानाचार्य संजय कुमार ने बताया कि मुराली लाल जीवनभर पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करते रहे। लोगों को जागरूक करने के साथ खुद भी जमीनी स्तर पर काम करते रहे। उनकी प्रेरणा से कई लोग पर्यावरण संरक्षण की मुहिम से जुड़े हैं। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 19:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: पर्यावरणविद् मुरालीलाल की याद में पेड़ों पर बांधे रक्षासूत्र #RakshaSutraTiedOnTreesInMemoryOfEnvironmentalistMuraliLal #SubahSamachar