रक्त स्वाभिमान रैली: हाथों में तलवार और बंदूकें....गढ़ी रामी में क्षत्रियों का शक्ति प्रदर्शन,पुलिस हुई अलर्ट
राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए गढ़ी रामी में भीड़ उमड़ना शुरू हो गई है। बाइक और कारों से हुजूम उमड़ रहा है। हाथों में तलवार और बंदूकों के साथ यहां बड़ी संख्या में उमड़ रही भीड़ को देख पुलिस के पसीने भी छूट रहे हैं। गढ़ी रामी में 20 बीघे से अधिक जमीन पर चार फीट ऊंचा मंच और पंडाल खचाखच भर गया है। ये भी पढ़ें -UP:रक्त स्वाभिमान रैली को लेकर पुलिस अलर्ट, आगरा में इस मार्ग पर वाहनों की एंट्री की गई बंद; डायवर्जन लागू
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 12, 2025, 08:55 IST
रक्त स्वाभिमान रैली: हाथों में तलवार और बंदूकें....गढ़ी रामी में क्षत्रियों का शक्ति प्रदर्शन,पुलिस हुई अलर्ट #CityStates #Agra #UttarPradesh #RanaSangaJayanti #RaktSwabhimanRally #RaktSwabhimanRallyAgra #AgraRaktSwabhimanRally #GarhiRami #AgraPolice #MpSuman #SubahSamachar