UP: क्षत्रिय करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली...गढ़ी रामी में तैयारियां हुई तेज, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

एत्मादपुर के गढ़ी रामी गांव में राणा सांगा की जयंती 12 अप्रैल को मनाने की सशर्त अनुमति मिल गई है। इससे क्षत्रिय करणी सेना, क्षत्रिय और राजपूत समाज के संगठन तैयारियों में जुट गए हैं। गांव-गांव जनसंपर्क हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो और ऑडियो माध्यम से प्रचार तेज है। पुलिस-प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए सतर्क है। राष्ट्रीय राजपूताना यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने बुधवार को दर्जनभर से अधिक गांवों में लोगों को गढ़ी रामी पहुंचने का आमंत्रण दिया। संगठन के संयोजक गौरीशंकर सिकरवार के नेतृत्व में कार्यक्रम स्थल पर एकत्रित होने के बाद ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। ये भी पढ़ें -Agra:लोन लेकर खोला सर्विस सेंटर, अब हर महीने एक लाख रुपये की कमाई; डीएम देखने पहुंचे स्टार्टअप

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 10, 2025, 09:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: क्षत्रिय करणी सेना की रक्त स्वाभिमान रैली...गढ़ी रामी में तैयारियां हुई तेज, पुलिस-प्रशासन अलर्ट #CityStates #Agra #RamjilalSuman #RanaSangaControversy #KshatriyaKarniSena #AgraPolice #UttarPradeshPolice #GarhiRami #RanaSangaJayanti #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #SubahSamachar