Peddi: जानें कब सामने आएगा राम चरण की पेड्डी का हिंदी टीजर, दर्शक कर रहे इंतजार

तेलुगु सुपरस्टार राम चरण की आगामी फिल्म पेड्डी का पहला शॉट या पहली झलक कल रामनवमी के अवसर पर मेकर्स की ओर से जारी की गई। जिसको देखने के बाद दर्शकों में फिल्म को लेकर और भी उत्साह है। हालांकि, मेकर्स की ओर से जारी किया गया फिल्म का पहला शॉट हिंदी को छोड़कर बाकी भाषाओं में रिलीज किया गया है। ऐसे में अब हिंदी भाषी दर्शकों को अभी भी इंतजार है पेड्डी के पहले शॉट का, तो यहां हम आपको बताते हैं कि हिंदी में पेड्डी की पहली झलक कब सामने आएगी। आज सामने आएगी हिंदी में पहली झलक रामनवमी के मौके पर हिंदी को छोड़कर बाकी भाषाओं में फिल्म की पहली झलक सामने आने के बाद हिंदी दर्शकों के मन में ये संदेह था कि आखिर हिंदी में पेड्डी की पहली झलक सामने क्यों नहीं आई और ये कब आएगी जिसके बाद अब मेकर्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि हिंदी में पेड्डी की पहली झलक आज दिन में 11 बजकर सात मिनट पर जारी की जाएगी। हिंदी में भी अन्य भाषाओं की तरह राम चरण की अपनी ही आवाज होगी, यानी किसी और की डबिंग वाली आवाज नहीं होगी। यह खबर भी पढ़ें:Peddi First Shot:पहले ही शॉट में राम चरण ने लगाया छक्का पहली झलक में दिखा राम चरण का दमदार अंदाज पेड्डी एक गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित एक स्पोर्ट्स एक्शनड्रामा फिल्म है। जो पहली झलक फिल्म की सामने आई है, उसमें राम चरण का दमदार अंदाज देखने को मिला है। पहली झलक की शुरूआत में राम चरण का किरदार क्रिकेट मैदान में कदम रखता है। कंधे पर बैट टांगे, बीड़ी पीते हुए और भीड़ की तालियों के बीच उसकी जोरदार एंट्री होती है। इसके बाद वह विशाल खेतों को पार करता है, अपनी तेज रफ्तार और ताकत दिखाता नजर आता है। टीजर के अंत में राम चरण का किरदार मैदान पर पहुंचते ही एक जोरदार शॉट मारता है और गेंद आसमान छूती नजर आती है। यह खबर भी पढ़ें:Good Bad Ugly Advance Booking:धांसू ओपनिंग लेने की तैयारी में 'गुड बैड अग्ली', एडवांस बुकिंग में मचाया धमाल राम चरण के जन्मदिन पर रिलीज होगी फिल्म पेड्डी में राम चरण के साथ जान्हवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी अहम भमिकाओं में नजर आएंगे। बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल यानी 27 मार्च 2026 को राम चरण के जन्मदिन के मौके पर रिलीज होगी। फिल्म में एआर रहमान का संगीत है, जो फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह और भी बढ़ाता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 07, 2025, 08:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Peddi: जानें कब सामने आएगा राम चरण की पेड्डी का हिंदी टीजर, दर्शक कर रहे इंतजार #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #National #RamCharan #SuperstarRamCharan #Peddi #PeddiFirstGlimpse #SubahSamachar