ध्वजारोहण समारोह: पीएम ने मैकाले की नीति को बताया मानसिक गुलामी की जड़, इससे मुक्ति के संकल्प का किया आह्वान

आज राम जन्मभूमि मंदिर में झंडा फहराया गया। इस दौरान पीएम मोदी भी वहां मौजूद रहे। अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि अभी भी देश मानसिक गुलामी की चपेट में है। अभी भी गुलामी की इस मानसिकता ने डेरा डाला हुआ है। इस दौरान उन्होंने लॉर्ड मैकाले का भी जिक्र किया। मैकाले को भारत की शिक्षा प्रणाली और भारतीय दंड संहिता (IPC) के निर्माण के लिए जाना जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि आज से 190 साल पहले, 1835 में मैकाले नाम के एक अंग्रेज ने भारत को अपनी जड़ों से उखाड़ने के बीज बोए थे। ऐसे में आइए जानते हैं कि लॉर्ड मैकाले कौन था, वह भारत कब और क्यों आया, मैकाले को भारत में किसलिए जाना जाता है और वर्तमान में मैकाले के काम को लेकर क्या मत हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ध्वजारोहण समारोह: पीएम ने मैकाले की नीति को बताया मानसिक गुलामी की जड़, इससे मुक्ति के संकल्प का किया आह्वान #Education #National #PmModi #RamMandir #LordMacaulay #SubahSamachar