Ram Navami 2025: इस बार रामनवमी पर 53 शोभायात्रा, भगवा ध्वज से पटा पटना; जानिए क्या है तैयारी

पटना में रामनवमी को लेकर भव्य शोभा यात्रा निकाली जा रही है। कुल 53 शोभायात्रा पटनाके अलग-अलग इलाकों से निकालेंगी। खास बात यह है कि इस बार अयोध्या के श्रीरामलला मंदिर की प्रतिकृति के साथ प्रभु श्रीराम की साढ़े नौ फीट की और श्री हनुमान की की दस फीट की प्रतिमा शोभा यात्रा में शामिल होगी। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी है। बेली रोड, बोरिंग रोड, गांधी मैदान रोड, अशोक राजपथ समेत कई सड़कें भगवा पताकों से पट चुकी हैं। मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इस बार डाक बंगाला चौराहे पर खास इंतजाम किए गए हैं। शोभायात्राओं की शुरुआत कंकड़बाग के साई मंदिर से होगी। सबसे पहली यात्रा डाकबंगला स्थित श्रीराम चौक पहुंचेगी, जहां पारंपरिक आरती के साथ उसका स्वागत किया जाएगा। श्रीराम चौक पर शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा। डाकबंगला चौराहा के श्रीराम चौक पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसमें झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र से आए कलाकार अपनी-अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।मुख्य मंच के पास विशेष रूप से महाराष्ट्र के आमंत्रित बैंड द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएंगी, जो भक्तों के मन को डमरू की गूंज और भक्ति संगीत से बांध लेंगी। इसके अतिरिक्त गंगा आरती की भी विशेष व्यवस्था रहेगी, जिससे संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठेगा। इसमें कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत कई मंत्री और नेता मौजूद रहेंगे। सुरक्षा के लिए 2200 पुलिसकर्मी तैनात इधर, शोभायात्राओं को देखते हुए पटना के ट्रैफिक रूट बदले गए हैं। महावीर मंदिर की ओर वाहनों की एंट्री नहीं होगी।पटना जंक्शन से आने और जाने वाले यात्रियों की एंट्री करबिगहिया की ओरसे होगी।वहीं कोतवाली थाने से बुद्धमार्ग होते हुए जीपीओ आरओबी के ऊपर से करबिगहिया की तरफ से पटना जंक्शन की ओर वाहनों के परिचालन की व्यवस्था की गई है। इधर, शोभायात्राओं को लेकरराजधानी मेंपुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है। पटनामें 388 स्थानों पर 503 मजिस्ट्रेट और करीब 2200 पुलिस बलों को तैनात किया गया है। इतना ही नहीं कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मीसीसीटीवी और ड्रोन से लगातार राजधानी कीनिगरानी कर रहे हैं। दो लाख से अधिक श्रद्धालु होंगे शामिल अभिनंदन समिति के संयोजक नितिन नवीन ने बताया कि इस आयोजन में दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। उन्होंने पटना के सभी धर्मावलंबियों से इस भव्य आयोजन में भाग लेकर सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता का संदेश देने की अपील की। नितिन नवीन ने यह भी कहा कि हमारा प्रयास है कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन पटना की सांस्कृतिक पहचान बन जाए। रामनवमी केवल एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक है। महावीर मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब, दो लाख हनुमान चलीसा भक्तों को दिया जाएगा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 09:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Bihar Patna



Ram Navami 2025: इस बार रामनवमी पर 53 शोभायात्रा, भगवा ध्वज से पटा पटना; जानिए क्या है तैयारी #CityStates #Bihar #Patna #SubahSamachar