Happy Ram Navami 2025: 'जन्मे अवध रघुराई, दुनिया देती है बधाई', अपनों को भेजें रामलला के जन्म की शुभकामनाएं

'मंगल भवन अमंगल हारी द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी राम सिया राम, सिया राम जय-जय राम' Happy Ram Navami 2025: आज का दिन हिंदू धर्म के हर व्यक्ति के लिए बेहद खास है। आज देशभर में श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जा रहा है, जिसकी धूम हर मंदिर और घर में दिखाई दे रही है। भगवान श्रीराम हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख देवताओं में से एक हैं और वे भगवान विष्णु के सातवें अवतार के रूप में पूजे जाते हैं। उनका पूरा जीवन धर्म, सत्य और आदर्श का प्रतीक है, इसीलिए लोग हमेशा प्रभु श्रीराम की राह पर चलने की सलाह देते हैं और उनके गुणों से सीखने की बात कहते हैं। आज रामलला के जन्मोत्सव के अवसर पर आप अपने दोस्तों, करीबियों और परिवारजनों को राम जन्म की बधाई भेज सकते हैं। यहां नीचे कुछ संदेश दिए जा रहे हैं, जिन्हें डाउनलोड करके आप संदेश भेज सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 06, 2025, 10:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Happy Ram Navami 2025: 'जन्मे अवध रघुराई, दुनिया देती है बधाई', अपनों को भेजें रामलला के जन्म की शुभकामनाएं #Relationship #National #RamNavami2025 #RamJanmotsav #SubahSamachar