Ram Navami 2025: रामलला के जन्मोत्सव पर तैयार करें उनके पसंदीदा भोग, खीर से लेकर पंचामृत तक है रघुनाथ को प्रिय
Ram Lalla Janmotsav Special Bhog: आज का दिन सनातन धर्म के लोगों के लिए बेहद खास है। दरअसल, आज भगवान श्रीराम का जन्मदिन है। मान्यताओं के अनुसार,त्रेता युग में चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर भगवान विष्णु के सातवें अवतार प्रभु श्रीराम का जन्म हुआ था, इसी के चलते हर साल चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को रामलला का जन्मदिन मनाया जाता है। इस दिन हर घर-मंदिर में रामलला की पूजा-अर्चना होती है। रामलला को भोग लगाने के लिए घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने आराध्य के लिए कुछ खास भोग बनाना चाहते हैं, तो उनकी पसंदीदा चीजों को तैयार करें। यहां हम तीन ऐसे पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको भोग भगवान राम को अति प्रिय है। तो बस देर किस बात की राम जन्म से पहले ही इन पकवानों को बना लें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 06, 2025, 09:37 IST
Ram Navami 2025: रामलला के जन्मोत्सव पर तैयार करें उनके पसंदीदा भोग, खीर से लेकर पंचामृत तक है रघुनाथ को प्रिय #Food #National #RamNavami2025 #SubahSamachar